9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता भी पुलिस कार्रवाई से नाराज

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि निर्दोष किसी भी धर्म किसी भी समुदाय के हो यदि उनको सताया गया तो समाजवादी पार्टी उनके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

2 min read
Google source verification
samajwadi party

भाजपा विधायक के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता भी पुलिस कार्रवाई से नाराज

बरेली। बिथरी चैनपुर में मोहर्रम में हुए विवाद के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से जहाँ एक तरफ विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल नाराज चल रहे हैं वही अब समाजवादी पार्टी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। समाजवादी पार्टी के नेता सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहाँ पर समाजवादियों ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए लेकिन निर्दोषों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना की जाए। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि निर्दोष किसी भी धर्म किसी भी समुदाय के हो यदि उनको सताया गया तो समाजवादी पार्टी उनके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें, अब 28 सितंबर को होगा भारत बंद

परिवार वालों का न हो उत्पीड़न

एसएसपी से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि घरों में जाकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करना छोटे छोटे बच्चों को दहशत में लेना यह भारतीय संविधान के विरुद्ध है। यदि किसी परिवार का कोई सदस्य दोषी है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए पर उसके परिवार वालों का उत्पीड़न उचित नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि किसी हिंदू या मुसलमान का उत्पीड़न किया जाता है तो इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को देकर आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

BREAKING- हाइवे पर दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प मैनेजर को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा
- देखें वीडियों

नेता करा रहें विवाद

जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि बिथरी विधानसभा क्षेत्र सदा सदा से कौमी एकता के लिए जाना जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नापाक नीतियों की वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के गलत व्यवहार की वजह से आज एक शांतिपूर्ण क्षेत्र भी अशांत हो गया है। जिस क्षेत्र की जनता सदा एक दूसरे के सुख दुख में शामिल रहती थी आज वही पर नफरत के बीज बोने का काम भाजपा के नेताओं ने किया है भाजपा के नेताओ के विरुद्ध यदि साफ नियत से मुकदमे किए हैं तो पुलिस को अपनी नियत सिद्ध करने के लिए इन मुकदमों में शीघ्र गिरफ्तारी करना चाहिए। पूर्व मंत्री शहज़ील इस्लाम ने कहा कि देश प्रदेश को भाजापा हिंदू मुस्लिम में बांटकर राजनीति करना चाहती हैं आज उमरिया ,मोहनपुर, खजुरिया ,कलारी में जो हो रहा है वह भाजपा की फूट डालो शासन करो नीति का ही एक हिस्सा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने भी कहा कि दोषियों को बख्शा न जाये और निर्दोषों को सताया न जायें। पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्षेत्र के विधायक ही क्षेत्र को आग में झोंकने का कार्य कर रहे है।

ये भी पढ़ें

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद,महिपाल सिंह यादव,ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ट, सूरज यादव ,ज़िला अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष प्रमोद यादव,ज़िला प्रवक्ता/सचिव हैदर अली,अगम मौर्य, मयंक शुक्ला मोंटी,शमीम खा सुल्तानी,मोहित भारद्वाज,दिनेश यादव,शमीम अहमद, मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें

तोमर गुट के डॉक्टर राजेश अग्रवाल बने आईएमए अध्यक्ष


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग