
Big news- समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी भंग
बरेली। समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव समेत सभी पदाधिकारियों को कमेटी से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिला संगठन की शिकायतों और संगठन की सेक्युलर मोर्चा को लेकर की गई बयानबाजी से अखिलेश यादव नाराज थे। लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव के इस बड़े फैसले के बाद सपा नेताओं में हड़कम्प मच गया है। वही तमाम नेता अब जिलाध्यक्षी पाने के लिए जुगाड़ लगाने में जुट गए है।
विधानसभा चुनाव के पहले बने अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने युवा नेता शुभलेश यादव को विधानसभा चुनाव के पहले जिलाध्यक्ष बनाया था। शुभलेश यादव का जिलाध्यक्ष बनना तमाम नेताओं को पसन्द नहीं आया और उन्होंने कार्यालय ही आना छोड़ दिया था। इसकी जानकारी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगी तो उन्होंने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं को लखनऊ बुलाकर कर नेताओं के पेंच कसे थे ।
बयानबाजी भी बनी वजह
जिले में सेक्युलर मोर्चा की आमद के बाद समजवादी पार्टी और सेक्युलर मोर्चा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि बेवजह की बयानबाजी से जिले में सेक्युलर मोर्चा का कद बढ़ गया। ऊपर से बयानबाजी बंद करने के निर्देश भी आए थे लेकिन जिला संगठन के नेता बयानबाजी करते रहे। जिसका असर यह हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र भेज कर जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया।
Published on:
23 Oct 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
