5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख की रंगदारी में एलायंस बिल्डर के पार्टनर ट्यूलिप टावर के मालिक सर्वजीत बख्शी गिरफ्तार

धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में नवाबगंज पुलिस ने एलायंस बिल्डर के पार्टनर टयूलिप टावर के मालिक सर्वजीत सिंह बख्शी को गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाना पुलिस उन्हें उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Apr 26, 2023

sarabjeet.jpg

भोजीपुरा थाने में 20 जनवरी को दर्ज कराया गया था धोखाधड़ी, रंगदारी का मुकदमा

नवाबगंज पुलिस कर रही थी विवेचना, बुधवार को बिल्डर को पुलिस ने पकड़ा

बरेली। धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में नवाबगंज पुलिस ने एलायंस बिल्डर के पार्टनर टयूलिप टावर के मालिक सर्वजीत सिंह बख्शी को गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाना पुलिस उन्हें उन्हें कोर्ट में पेश किया है। आरोपी बिल्डर को जेल भेजा जा रहा है।
इज्जतनगर में नगरिया परीक्षित के रहने वाले खुर्शीद खान ने 20 जनवरी को एडीजी पीसी मीणा से शिकायत की थी एडीजी के आदेश पर भोजीपुरा थाने में सीबीगंज के ग्राम खटोला के रहने वाले कामरान हरी नगर कॉलोनी के मोहन सिंह मॉडल टाउन के रहने वाले सर्वजीत सिंह वक्सी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। खुर्शीद ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को वह मजदूरों के साथ उस जमीन पर काम करवा रहा था। इसी दौरान एलायंस बिल्डर के पार्टनर टयूलिप टावर के मालिक सर्वजीत सिंह बख्शी, कामरान, मोहन सिंह समेत सात आठ लोग वहां आ धमके। मारने पीटने लगे तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। 50 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सरबजीत सिंह बख्शी ने कामरान और मोहन सिंह ने फर्जी बैनामा आपस में षड्यंत्र कर 15 मार्च 2022 को 200 गज का बैनामा करा लिया। मामले की शिकायत पर एडीजी के आदेश से भोजीपुरा थाने में बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इसकी विवेचना नवाबगंज पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर नवाबगंज राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसएसआई इसकी विवेचना कर रहे थे। बुधवार को बिल्डर सरबजीत सिंह बख्शी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर धोखाधड़ी, जालसाजी और रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


कंपनी के पार्टनर और बिल्डर के करीबी भी निशाने पर
ओक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, टयूलिप इंफ्रा टावर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सर्वजीत सिंह बख्शी की गिरफ्तारी के बाद धोखाधड़ी में शामिल उनके पार्टनर और करीबी भी पुलिस के निशाने पर हैं। आरोपी एलाएंस बिल्डर के करीबी पार्टनर रहे हैं। रेजीडेंसी कालोनी के रहने वाले बिल्डर सर्वजीत बख्शी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कालीबाड़ी के रहने वाले डा. पंकज अग्रवाल ने एसएसपी के आदेश पर 23 फरवरी 2023 को धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें इनके बेटे ईशान बख्शी, कटरा चांद खां के अंशू गुप्ता, सनइया धन सिंह सीबीगंज के मुश्ताक, महगदा उर्फ ऊंचा गांव के अवनीश कुमार को भी नामजद कराया गया था।

अतुल गोयल के नाम पर किया गया था फर्जीबाड़ा
एलायंस बिल्डर के पार्टनर सर्वजीत बख्शी उसके गुर्गों ने बिलवा की करोड़ों की जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद जमीन के असली मालिक आलमगीरीगंज के जय प्रकाश उर्फ जगदीश को मृत्यु दिखा दिया। जबकि जय प्रकाश उर्फ जगदीश ने अपनी भूमि का एक तिहाई भाग 31 दिसंबर 2010 को अंजू गंगवार और मंजू गंगवार के हक में बैनामा कर दिया था। मंजू गंगवार और अंजू गंगवार जमीन की मालिक थी। इसी भूमि को जयप्रकाश उर्फ जगदीश का पुत्र बताकर आलोक गोयल ने सर्वजीत बख्शी ने अपनी फर्म ओक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी जयप्रकाश ने थाना भोजीपुरा में दी। भोजीपुरा पुलिस ने और सुभाषनगर पुलिस ने फर्जी आलोक गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आलोक गोयल इस मुकदमे के बाद से फरार है। अंजू गंगवार मंजू गंगवार बैनामे के मुताबिक सही थी। अपनी जमीन पर काबिज थी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग