
विधायक ने ड्राइवर के आरोपो को बताया झूठा
प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया था कि वह भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चलाते है। विधायक किसी काम से प्रयागराज गए थे। ट्रेन से सुबह लौटने पर उन्होंने गाड़ी गंदी देख गाली गलौज की और थप्पड़ जड़ दिए। आरोप लगाया कि विधायक ने धमकाया कि तुम्हे घर से उठवा लूंगा। जातिसूचक शब्द भी कहे। गाड़ी की चाबी छिनकर खुद गाड़ी चलाकर उन्हें स्टेशन पर छोड़कर चले गए। इस मामले में विधायक शहजिल इस्लाम ने आरोपो को झूठा बताया था।
ड्राइवर के शराब के नशे में होने की कही थी बात
उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ से सुबह पांच बजे लौटा था। मैंने ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था। मेरे साथ पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे। मैंने गाड़ी का गेट खोला तो उसमे शराब की बदबू आ रही थी। ड्राइवर नशे में धुत था। मैंने कहा कि तुम नशे में हो घर जाओ कहीं रास्ते में हादसा कर दोगे। मैं गाड़ी खुद चलाकर ले गया। गाड़ी जहां खड़ी थी वहां सीसीटीवी की जांच करा ली जाए। उसमें दिख जाएगा कि क्या हुआ। शिकायत कोतवाली और एसएसपी ऑफिस में की गई। जांच के बाद पता चला कि घटनास्थल जीआरपी का है। इसके बाद जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
Published on:
29 Oct 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
