18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

holiday in schools: मुस्लिम बहुल इलाके में कल स्कूल रहेंगे बंद, प्रशासन ने दिए आदेश

holiday in schools: यूपी के कई जिलों में सावन के आखिरी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
school.jpg

holiday in schools: सावन का अंतिम सेमवार की वजह से कुछ जिलों के स्कूलों बंद रहेंगे। बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सावन का आखिरी सोमवार होने की वजह से शिव भक्त मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।


शहर में जाम की स्थित‌ि न रहे। यातायात भी बाधित ना हो। डीएम ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई, टेक्नीकल कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य शिक्षण संस्थान कल बंद रहेंगे।


मुरादाबाद में भी अवकाश
मुरादाबाद में 26 से 28 अगस्त तक के हर एक प्राइवेट और सरकारी स्‍कूलों में पहले ही छुट्टी की गई है। मुरादाबाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पहले ही आदेश जारी कर दिया। यहां के सुरक्षा-व्यवस्था को चौकस रखने का निर्देश जारी किए हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अंतिम सोमवार को उम्मीद है कि कांवड़ियों की भीड़ हो सकती है जिसे देखते हुए व्‍यवस्‍था की जा रही है। कोई दिक्कत हो इसके लिए भी विशेष तैयारी हो रही है। 28 अगस्त यानी सावन के आखि‍री सोमवार के लिए शुक्रवार से फिर से रूट डायवर्जन लागू हो गया। हाईवे पर एक ओर अभी भी कांवड़िये और दूसरी ओर केवल कारें और दोपहिया गाड़ियां चल रही थीं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग