
,,
सीलिंग की जमीन और अवैध कब्जे की चल रही जांच
पीलीभीत रोड स्थित फाइक इंक्लेव और उसके आसपास सीलिंग, तालाब और चक रोड की भूमि पर निर्माण किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों ने वहां नापजोख की। कमिश्नर के निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता वाली टीम कालोनी में पहुंची और जांच की। कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपेगी। बताया गया कि वहां सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कर लोगों को बेच दी गई है। फहम लान के मालिक मोहम्मद आरिफ ने फाइक एन्क्लेव में कई कालोनियों को विकसित कराया है। फाइक एन्क्लेव में सीलिंग की जमीन के साथ ही तालाब और चकरोड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। इसके बाद वहां पर प्लाटिंग कर निर्माण करा दिया गया। इस मामले की जांच भी चल रही है।
ये था पूरा मामला
सुभाषनगर के नेकपुर निवासी काशीनाथ ने फहम लॉन के बगल वाली जमीन का सौदा नवादा शेखान निवासी काश्तकार श्यामलाल से किया था। काशीनाथ ने प्लॉट की साफ-सफाई कराई थी। उन्होंने बताया अक्तूबर में वह श्यामलाल के साथ प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंचे। इसी दौरान फहम लॉन के मालिक आरिफ अपने सात-आठ साथियों के साथ वहां आए और अशरफ के साले सद्दाम का नाम लेकर निर्माण कार्य रोक दिया। आरोप है कि खुद को सद्दाम के करीबी होने का दावा कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। आरिफ ने जमीन के फर्जी बैनामे और दानपत्र बनवा लिए हैं, जिसके जरिये वह जमीन पर कब्जा करना चाहता है। आरिफ के गुर्गों ने कई बार काशीनाथ को रास्ते में घेरकर धमकी दी। इसकी शिकायत काशीनाथ ने आईजी से की थी। आईजी के आदेश पर बारादरी थाने में आरिफ, फारिक, फाइक, फाहम, धर्मेंद्र सिंह और फहम लान के मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Published on:
15 Dec 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
