19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फहम लॉन मालिक आरिफ और उसके बेटों के खिलाफ दर्ज रंगदारी के मुकदमे में लगी एससीएसटी

बरेली। माफिया अशरफ के साले सद्दाम का कथित पार्टनर और फहम लॉन का मालिक आरिफ और उसके बेटों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जातिसूचक शब्द कहने के मामले में एडीजी पीसी मीना ने सीओ थर्ड अनीता चौहान को तलब किया। सीओ के निर्देश पर बारादरी इंस्पेक्टर ने केस में एससीएसटी की धारा बढ़ाई गई। फाइल सीओ ऑफिस में भिजवा दी गई है। अब आरिफ के खिलाफ एससीएसटी में भी कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
aarif_owner_of_fahsam_kawn_1.jpg

,,

सीलिंग की जमीन और अवैध कब्जे की चल रही जांच

पीलीभीत रोड स्थित फाइक इंक्लेव और उसके आसपास सीलिंग, तालाब और चक रोड की भूमि पर निर्माण किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों ने वहां नापजोख की। कमिश्नर के निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता वाली टीम कालोनी में पहुंची और जांच की। कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपेगी। बताया गया कि वहां सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कर लोगों को बेच दी गई है। फहम लान के मालिक मोहम्मद आरिफ ने फाइक एन्क्लेव में कई कालोनियों को विकसित कराया है। फाइक एन्क्लेव में सीलिंग की जमीन के साथ ही तालाब और चकरोड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। इसके बाद वहां पर प्लाटिंग कर निर्माण करा दिया गया। इस मामले की जांच भी चल रही है।

ये था पूरा मामला

सुभाषनगर के नेकपुर निवासी काशीनाथ ने फहम लॉन के बगल वाली जमीन का सौदा नवादा शेखान निवासी काश्तकार श्यामलाल से किया था। काशीनाथ ने प्लॉट की साफ-सफाई कराई थी। उन्होंने बताया अक्तूबर में वह श्यामलाल के साथ प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंचे। इसी दौरान फहम लॉन के मालिक आरिफ अपने सात-आठ साथियों के साथ वहां आए और अशरफ के साले सद्दाम का नाम लेकर निर्माण कार्य रोक दिया। आरोप है कि खुद को सद्दाम के करीबी होने का दावा कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। आरिफ ने जमीन के फर्जी बैनामे और दानपत्र बनवा लिए हैं, जिसके जरिये वह जमीन पर कब्जा करना चाहता है। आरिफ के गुर्गों ने कई बार काशीनाथ को रास्ते में घेरकर धमकी दी। इसकी शिकायत काशीनाथ ने आईजी से की थी। आईजी के आदेश पर बारादरी थाने में आरिफ, फारिक, फाइक, फाहम, धर्मेंद्र सिंह और फहम लान के मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग