
एसडीएम बोले मैंने शिकायत सुनी, लेखपाल को फोन भी किया
मीरगंज से हटने के बाद जिला मुख्यालय अटैच हुए एसडीएम उदित पवार ने सफाई देते हुए अपने बयान का वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि उनके पास मंडनपुर के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आए थे। एक युवक आते ही मुर्गा बन गया। इसी दौरान उसके साथ वालों ने वीडियो बना लिया। मैंने किसी को भी मुर्गा नहीं बनाया। उनकी शिकायत सुनने के बाद लेखपाल को फोन किया और शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए थे। हालांकि वायरल वीडियो में एसडीएम के सामने युवक मुर्गा बना हुआ है। एसडीएम उदित पवार अपनी मोबाइल स्क्रीन देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
एसडीएम के खिलाफ पनप रहा था लोगों में गुस्सा, वीडियो वायरल के बाद किया प्रदर्शन
मंडनपुर गांव के लोग एसडीएम मीरगंज उदित पवार से शुक्रवार को शिकायत करने गए थे। उनका कहना था कि शिव मंदिर के महंत भूपराम दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी ने एसडीएम को बताया कि खाली जमीन की बाउंड्री और टिनशेड डलवा दीजिए। दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहार पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने खाली जमीन श्मशान के रूप में दर्ज होने के राजस्व रिकॉर्ड भी दिखाए। आरोप है कि इसको लेकर एसडीएम भड़क गए। उन्होंने शिकायत का निस्तारण करने के बजाय मंदिर के सेवादार पप्पू लोधी को अपने ही चेंबर में मुर्गा बना दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला शासन तक पहुंचा। इसके बाद हड़कंप मच गया। तत्काल डीएम ने एसडीएम मीरगंज को हटा दिया। इस पूरे मामले की जांच एडीएम प्रशासन कर रहे हैं।
Published on:
16 Sept 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
