
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पति आलोक से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं।
SDM Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पति आलोक से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों पक्षों की ओर से तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। दोनों के विवाद पर लगातार भोजपुरी में गाना बनाया जा रहा है। इन गानों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
इसी बीच एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गाने में एक पत्नी अपने पति से एसडीएम बनाए जाने की गुहार लगा रही है। कह रही है कि 'राजा SDM बना दs धोखा ना देहम'। आइए इस गाने के बारे में जानते हैं।
भोजपुरी में बन गए हैं कई गाने
इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। गाने का बोल है..'राजा SDM बना दs धोखा ना देहम'। इस गाने के लिरिक्स सूरज सिंह और छोटन भैया ने लिखे हैं। म्यूजिक एनके वर्मा ने दिया है। बता दें कि इससे पहले भोजपुरी में एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक की विवाद कहानी पर कई गाने आ बन चुके हैं।
पूरे मामले को ऐसे समझिए
उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या का आरोप है कि ज्योति एडसीएम बनने के बाद उनके साथ रहने से इनकार कर रही हैं। आलोक का कहना है कि ज्योति को पीसीएस अधिकारी बनने में उनका पूरा सपोर्ट रहा। वहीं, अब एसडीएम बन जाने बाद ज्योति मौर्या किसी और अधिकारी से इश्क करने लगी। आलोक का ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा भी है। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। वहीं, ज्योति मौर्या की तरफ से आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की गई है।
Published on:
06 Jul 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
