18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंवला में दबंगों पर सरकारी पुलिया तोड़ने और चोरी की दूसरी रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार नहीं

बरेली। आंवला कस्बे में दबंगों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने सरकारी पुलिया को दोबारा तोड़ दिया। वहां से ईंटें और सरिया चोरी कर ली। इससे पहले भी वह पुलिया तोड़ चुके हैं। लेकिन आंवला पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उनके खिलाफ आंवला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sarkari_puliya.jpg

दबंगों के खौफ से शिकायत करने से डरते हैं लोग


आंवला सोसाइटी रोड के रहने वाले गौरव खंडूजा ने बताया कि मोहल्ला पक्का कटरा कस्बा के रहने वाले शरद कुमार शर्मा उर्फ शरद महाराज उनके भाई अनिकेत भारद्वाज और प्रांजल भारद्वाज दबंग हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने पिछली बार सरकारी पुलिया तोड़ दी थी। जिसे बाद में नगर पालिका द्वारा बनवाया गया। अब दोबारा उन्होंने 21 सितंबर को सरकारी पुलिया तोड़कर दो कुंटल सरिया, बजरफुट और सरकारी सामान चोरी कर लिया। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई। एसडीएम के आदेश पर आंवला कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और सरकारी पुलिया तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदार हैं आरोपी

सरकारी पुलिया तोड़ने के आरोपी शरद कुमार शर्मा हिस्ट्रीशीटर सिद्धार्थ दीक्षित के रिश्तेदार हैं। डरा धमकाकर लोगों से रंगदारी वसूलते हैं। सिद्धार्थ बरेली जेल में बंद है। उनका रौब दिखाकर शरद कुमार शर्मा व उसके साथी लोगों को धमकी देते हैं। रंगदारी वसूलते हैं। जमीनों पर कब्जा करते हैं। आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दो बार सरकारी पुलिया तोड़ दी। लेकिन इसके बावजूद आंवला पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग