
दबंगों के खौफ से शिकायत करने से डरते हैं लोग
आंवला सोसाइटी रोड के रहने वाले गौरव खंडूजा ने बताया कि मोहल्ला पक्का कटरा कस्बा के रहने वाले शरद कुमार शर्मा उर्फ शरद महाराज उनके भाई अनिकेत भारद्वाज और प्रांजल भारद्वाज दबंग हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने पिछली बार सरकारी पुलिया तोड़ दी थी। जिसे बाद में नगर पालिका द्वारा बनवाया गया। अब दोबारा उन्होंने 21 सितंबर को सरकारी पुलिया तोड़कर दो कुंटल सरिया, बजरफुट और सरकारी सामान चोरी कर लिया। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई। एसडीएम के आदेश पर आंवला कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और सरकारी पुलिया तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदार हैं आरोपी
सरकारी पुलिया तोड़ने के आरोपी शरद कुमार शर्मा हिस्ट्रीशीटर सिद्धार्थ दीक्षित के रिश्तेदार हैं। डरा धमकाकर लोगों से रंगदारी वसूलते हैं। सिद्धार्थ बरेली जेल में बंद है। उनका रौब दिखाकर शरद कुमार शर्मा व उसके साथी लोगों को धमकी देते हैं। रंगदारी वसूलते हैं। जमीनों पर कब्जा करते हैं। आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दो बार सरकारी पुलिया तोड़ दी। लेकिन इसके बावजूद आंवला पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
Published on:
28 Sept 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
