23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 वार्डों की हालत देख सपा पार्षदों का हल्ला बोल, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

सपा पार्षद दल की ओर से चार दिन से चल रही जनसंवाद यात्रा शनिवार को नगर निगम कैंपस में प्रदर्शन और ज्ञापन के साथ समाप्त हुई। पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा और चेताया कि अगर शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे।

2 min read
Google source verification

सपा पार्षद, कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में किया धरना प्रदर्शन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सपा पार्षद दल की ओर से चार दिन से चल रही जनसंवाद यात्रा शनिवार को नगर निगम कैंपस में प्रदर्शन और ज्ञापन के साथ समाप्त हुई। पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा और चेताया कि अगर शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे।

गौरव सक्सेना ने बताया कि जनसंवाद यात्रा के दौरान उन्होंने नगर निगम के 80 में से लगभग 60 वार्डों का दौरा किया। इनमें से करीब 35 वार्ड ऐसे हैं जहां विकास कार्य लगभग ठप हैं। सीबीगंज, बदायूं रोड, और पुराना शहर के कई हिस्सों में सड़कों की हालत बेहद खराब है—कहीं सड़कें कच्ची हैं, तो कहीं गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।

बिना बारिश के जलभराव, नाले बन गए मुसीबत

उन्होंने कहा कि कई इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बिना बारिश के ही जलभराव की स्थिति है। सुभाष नगर के लोगों ने बताया कि वहां नालों के ऊपर सड़कें तो बना दी गईं लेकिन अंडरग्राउंड नाले बनाने की योजना अधूरी पड़ी है। बरसात के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है। सपा पार्षदों ने डेलापीर तालाब की करीब 100 करोड़ की जमीन और निगम की अन्य संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। अब्दुल कय्यूम मुन्ना ने महादेव सेतु के नीचे सर्विस रोड को चौड़ाकर बनवाने और वहां की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराने की बात भी रखी।

चेतावनी: समाधान नहीं हुआ तो होगा जनआंदोलन

सपा पार्षदों ने चेताया कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। जनसंवाद यात्रा का उद्देश्य लोगों की आवाज को सीधे प्रशासन तक पहुंचाना था, और अब बारी कार्रवाई की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शमीम अहमद, मोहम्मद नासिर, इरशाद, हसीब खान, श्यामवीर यादव, विक्रांत सिंह पाल, अशफाक चौधरी, नीटू कश्यप, संजीव कश्यप, धीरज यादव, अब्दुल जब्बार, सुशील यादव, महेंद्र राजपूत समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।