
बरेली। देवरनियां की सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा में रिश्वतखोरी और धमकी का मामला सामने आया है। मिल के कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष पर आरोप है कि उन्होंने तौल लिपिक सुरेंद्र पाल से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी और मना करने पर जूतों से मारने की धमकी दी। इस संबंध में डीएम से शिकायत की गई है।
बरेली जिले की सेमीखेडा चीनी मिल, जो मशीनरी में लगातार खराबी के कारण अक्सर चर्चा में रहती है, अब एक विवादित ऑडियो क्लिप की वजह से सुर्खियों में है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव परेवा निवासी तौल लिपिक सुरेंद्र पाल (पुत्र ईश्वरी प्रसाद) का आरोप है कि कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने उन्हें सेन्टर पर काम पर भेजने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब सुरेंद्र पाल ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो अधिकारी ने कथित रूप से उन्हें जूतों से मारने की धमकी दी और बाद में नौकरी से हटा दिया।
इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें कथित तौर पर धमकी देने की बात कही जा रही है। पीड़ित तौल लिपिक ने डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि तौल लिपिक सुरेंद्र पाल पर बिना पर्ची के एडवांस गन्ना तौलने का आरोप था, इसी को लेकर उन्होंने उसे डांटा था।
"तौल लिपिक के आरोप बेबुनियाद हैं। वायरल ऑडियो में आवाज मेरी नहीं है। सुरेंद्र पाल ने बिना पर्ची के एडवांस गन्ना तौला था। कार्रवाई से बचने के लिए वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रहा है।"
— कुमार मनीष, कंप्यूटर अधिकारी, किसान सहकारी चीनी मिल, सेमीखेडा
Published on:
01 Mar 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
