
महिला कर्मचारी
बरेली। बहेड़ी नगर पालिका के चेयरमैन पति नसीम अहमद पर गम्भीर आरोप लगे हैं। हरि भरी संस्था में काम करने वाली युवती ने चेयरमैन पति पर छेड़छाड़ और संस्था के कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि ये लोग एक अफसर के खिलाफ उसके जरिए षड्यंत्र रचना चाहते थे, लेकिन युवती के मना करने पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्यालय में की छेड़छाड़
युवती ने पुलिस को बताया कि वह नगर पालिका बहेड़ी में हरी-भरी में हेल्पलाइन टोल फ्री में काम करती है। आरोप है कि 23 अप्रैल को पिंदारी अशोक निवासी कुलदीप जो हरी-भरी संस्था में ही काम करता है।वह सुबह करीब 7.30 बजे युवती को चेयरमैन पति नसीम अहमद के घर ले गया और कहा कि इनकी बात मानना तुम्हारा प्रमोशन हो जाएगा। घर पहुंचने पर नसीम अहमद ने कहा कि नगर पालिका कार्यालय में एकांत में बैठकर बात की जायेगी। आरोप है कि करीब 10 बजे नसीम अहमद नगर पालिका आये और एक कागज दिया, जिसमें नगर पालिका इंस्पेक्टर के बारे में कुछ लिखा था और कहा कि इसमे जो लिखा है उसे बोलो मैं रिकार्डिंग कर लूंगा। जिसके बाद इंस्पेक्टर हमारे अनुसार चलेगा और तुम्हारा प्रमोशन हो जाएगा। जब युवती ने ऐसा करने से मना किया। तो नसीम अहमद ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
तमंचे के बल पर किया दुराचार
युवती का आरोप है कि कुलदीप एक महिला के साथ उसे गौंटिया सिंह पानी की टंकी पर लेकर गया। जहाँ तमंचे के बल पर दुराचार किया और इंस्पेक्टर के खिलाफ रिकार्डिंग की। डर की वजह से युवती ने मुंह नहीं खोला। लेकिन इसके बाद से आरोपी आये दिन उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
मुकदमा हुआ दर्ज
युवती का कहना है कि जब उसने मामले की शिकायत चेयरमैन पति नसीम अहमद से की तो उन्होंने कहा कि कुलदीप अभी बच्चा है माफ़ कर दो उसे समझा दूंगा आरोप है कि 25 जून को जब वह आफिस पहुँची तो आरोपी कुलदीप और उसकी पत्नी व एक अन्य महिला ने मारपीट कर आफिस से निकाल दिया। जिसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बसपा से लड़ चुका है चुनाव
बहेड़ी नगर पालिका चेयरमैन का पति नसीम अहमद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर बहेड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है लेकिन इस चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Published on:
28 Jun 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
