6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहांपुर: पानी से बचने के लिए प्रिंसिपल का नायाब तरीका, खुद स्ट्रेचर पर बैठकर कर्मचारियों से कराया रास्ता पार

शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने कपड़े बचाने के लिए चार कर्मचारियों को पानी में उतार दिया और खुद स्ट्रेचर पर बैठ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने कपड़े बचाने के लिए चार कर्मचारियों को पानी में उतार दिया और खुद स्ट्रेचर पर बैठ गए।

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का ये मामला है। पिछले दो दिनों से बाढ़ का पानी मेडिकल कॉलेज में भर गया है। अब ऐसे में मेडिकल कॉलेज में बाहर से आना जाना कैसे करें तो इसके लिए प्रिंसिपल ने ये तरीका निकाला। वीडियो में मेडिकल कॉलेज से बाहर आते प्रिंसिपल दिख रहे हैं। खुद के कपड़े पानी में न भीग जाएं तो चार कर्मचारियों को पानी में उतार कर खुद स्ट्रेचर बैठ गए। इस तरह से प्रिंसिपल पानी से बचते हुए बाहर तो आ गए, लेकिन किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

तौलिया से छुपाया चेहरा, फिर निकले बाहर
स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल ने बाहर निकलने के दौरान अपना चेहरा तौलिया से छुपा लिया, लेकिन पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर डालते ही प्रिंसिपल ट्रोल होने लगे।

बाढ़ से 700 से अधिक गांव प्रभावित
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ से उत्तर प्रदेश में जो जिले प्रभावित है उनमें शाहजहांपुर भी शामिल है। जहां पर बाढ़ का पानी लगातार अपना कहर बरपा रहा है। यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है। नेशनल हाईवे पर 3 फीट पानी बह रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग