
शाहजहांपुर। पुवायां तहसील में नामांतरण संबंधी न्यायिक कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम (न्यायिक) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।
रिपोर्ट में सोनकर पर बैक डेट में सादे कागज पर फर्जी आदेश पारित करने, बिना बारकोड, बिना पोर्टल अपलोड, और बिना विधिक प्रक्रिया पूरी किए आदेश पारित करने के गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं।
26 जून को वर्तमान तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी ने डीएम को 12 नामांतरण प्रकरणों की फाइलें सौंपी थीं। इन फाइलों की जांच में पाया गया कि आदेश फाइलों पर अरुण कुमार सोनकर के हस्ताक्षर तो थे, लेकिन तारीख अंकित नहीं थी। इतना ही नहीं, आदेश बिना शपथ पत्र, बिना इश्तेहार और बिना किसी वैधानिक सुनवाई के पारित किए गए थे।
इन फाइलों को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में लाकर रखा गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित तरीके से नियमों की अनदेखी कर तैयार किया गया दस्तावेजी फर्जीवाड़ा है।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट राजस्व परिषद, लखनऊ के आयुक्त एवं सचिव को प्रेषित की है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि न्यायिक प्रक्रिया के नाम पर गंभीर धोखाधड़ी और प्रशासनिक आचरण का उल्लंघन किया गया है। इसलिए पूर्व तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही संबंधित न्यायिक रिकॉर्ड की डिजिटल व मैन्युअल जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि पता चल सके कि और कितने मामलों में इस तरह का फर्जीवाड़ा किया गया है।
Published on:
02 Jul 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
