
पहचान छुपाकर लूटी युवती की आबरू (फोटो सोर्स: एआई)
बरेली। मीरगंज क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने कथित रूप से अपनी पहचान छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। जब युवती को युवक की असली पहचान का पता चला, तो वह उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता की शिकायत पर मीरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के अनुसार रैइया नगला गांव निवासी अफजल हुसैन उर्फ गुड्डू ने खुद को हिंदू दर्शाकर उससे दोस्ती की। उसने कलाई पर कलावा बांधा और मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ का दिखावा किया, जिससे युवती को उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद युवक ने विवाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है, तो उसने दूरी बनानी चाही।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अफजल से दूरी बनाने की कोशिश की, तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दीं। आरोपी ने उसे कहा कि अगर उसने धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह नहीं किया, तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पीड़िता की तहरीर पर मीरगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
संबंधित विषय:
Updated on:
27 May 2025 03:25 pm
Published on:
27 May 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
