
बरेली में विस्तार को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए
जिला प्रमुख बरेली दीपक पाठक ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मुंबई स्थित शिवसेना कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अदसुल से मुलाकात की। शिवसेना के विस्तार को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला प्रमुख ने बरेली में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया, साथ ही बरेली में विस्तार को लेकर सुझाव भी दिए।
यूपी में भी जीत का परचम लहराएंगे : राष्ट्रीय सचिव
कैप्टन अभिजीत अंदसुल ने बरेली जिला प्रमुख दीपक पाठक व उनकी समस्त टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा आप सभी इसी प्रकार एक्टिव होकर कार्य करते रहेगें तो जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी जीत का परचम लहराएंगे। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बातचीत की गई। मुलाकात के दौरान महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह, संगठन मंत्री डॉ. मनीष यादव, संरक्षक मनीष पाठक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
02 Sept 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
