
बरेली। बरेली के एक स्टेशन रोड पर स्थित होटल में ठहरे बदतमीज गिल फिल्म के क्रू मेंबर्स ने होटल कर्मी पर चोरी का आरोप लगाया है। हंगामा हुआ तो मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी होटल कर्मी को थाना कोतवाली ले गई। होटल कर्मी के रिश्तेदार और परिजन भी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। क्रू मेंबर्स ने इस मामले की शिकायती पत्र देकर थाना कोतवाली में शिकायत की है।
बरेली में चल रही बदतमीज गिल फिल्म की शूटिंग
बता दें कि क्रू मेंबर्स टीम के सुफरत खां ने बताया है कि बरेली में 'बदतमीज गिल' की शूटिंग चल रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार परेश रावल, अपार शक्ति खुराना, और वाणी कपूर हैं। जोकि ये कलाकार गांधी उद्यान के पास स्थित एक होटल में ठहरे हैं जबकि क्रू मेंबर्स के कुछ सदस्य स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में रुके हुए हैं।
होटल कर्मी पर लगा आरोप
आरोप है कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे होटल कर्मी नशे में दो लड़कियों के रूम में घुस गया। उस समय दोनों लड़कियां कमरे में नहीं थीं। आरोपी युवक कमरे से बैग और रुपेय लेकर जाने लगा तभी दोनों लड़कियां पहुंच गईं और उन्हें रोकने की कोशिश की पर आरोपी बदसलूकी करने लगा। शोर-शराबा सुनकर अन्य कुछ लोग भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया।
थाने में पहुंचे आरोपी पक्ष के परिजन
जब घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाने में आरोपी पक्ष के परिजन और उसके रिश्तेदार भी पहुंच गए और कई तरह के आरोप लगाकर कोतवाली में देर रात तक हंगामा करते रहे। दिनेश कुमार शर्मा इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि शिकायत पर होटल कर्मी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
07 May 2024 01:47 pm
Published on:
07 May 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
