
आंवला क्षेत्र के ग्राम आसपुर का मामला
आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम आसपुर निवासी अर्पित चौहान ने बताया कि वह एक कॉलेज में लॉ का छात्र है। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे वह घर से खेत पर जा रहा था। रास्ते में सुरेंद्र सिंह के घर के सामने गांव का रामू उर्फ भानु प्रताप तमंचा लिए खड़ा था। अर्पित को देखते ही रामू गाली गलौज करने लगा। जब अर्पित ने गाली देने से मना किया तो आरोपी रामू ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया, जो उसके कंधे के ऊपर से होकर गुजरा। फायर की आवाज सुनती ही भदगड़ मच गई।
गाली गलौज के विरोध में किया फायर
यह देख अर्पित ने बाइक दौड़ाकर अपनी जान बचाकर भागने लगा। आरोपी ने तमंचा दिखाकर अर्पित का कुछ दूरी तक पिछा किया। इस दौरान बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Published on:
01 Sept 2023 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
