
up investors summit
बरेली। उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में फरवरी माह में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था जिसमें देश के जाने माने उद्योगपति शामिल हुए थे। इन्वेस्टर्स समिट में बरेली के उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया था और इस समिट में बरेली के 38 प्रोजेक्ट चुने गए थे। जिनमें से छह प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं।
कोल्ड स्टोरेज हुआ शुरू
इन्वेस्टर्स समिट में मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोर का प्रोजेक्ट भी पास हुआ था जो कि बनकर पूरा हो गया है। इसमें भंडारण भी शुरू हो गया है। चार करोड़ की लागत से फरीदपुर के इनायतगंज में बने इस कोल्ड स्टोर से किसानों को बहुत अधिक सुविधा मिल रही है। किसानों को मंडी में फसल का उचित रेट न मिलने पर आसपास के किसान कोल्ड स्टोर अपनी फसल को स्टॉक कर रहे है। इस मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज में एक लाख बोरी को क्षमता है जिसमें आलू, प्याज, मिर्च, राब व शीरा को स्टॉक किया जा रहा है।
2019 तक शुरू हो जाएंगे कई प्रोजेक्ट
लघु उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनुज कुमार ने बताया जिले के 38 प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा था और धीरे धीरे प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं जिसमें मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज शुरू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2019 तक ज्यादातर प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे। इसको शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। मल्टी पर्पज कोल्ड स्टोर के मालिक सचिन ने बताया इवेस्टर समिट में इस प्रोजेक्ट का चयन किया गया था और सरकार लगातार उद्यमियों को बढ़ाने का काम कर रही इसी के तहत सरकार के सहयोग से इस मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोर को बनाया है जो दूसरे कोल्ड स्टोरेज के मुकाबले एडवांस है।
ये प्रोजेक्ट हुए थे पास
इन्वेस्टर्स समिट में बरेली के 1808 करोड़ के एमओयू हुए है थे जिसमें पैकिंग यूनिट, फ़ूड लैब, मिल्क प्लांट, जूस प्लांट, इको टेक्सटाइल पार्क, थर्मल प्लांट, एनिमल फार्मिंग, ग्लूकोज प्लांट, मिल्क प्लांट और जरी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट प्रमुख हैं।
Published on:
25 Jun 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
