15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी की बसें कराएंगी शादी-ब्याह और पिकनिक, बुक कराएं और ले जाएं

बरेली और शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि शाहजहांपुर की तरह बरेली में भी 25 ई-बसों को पूरी तरह ऑनरोड किया जाएगा और लोड फैक्टर में वृद्धि के लिए इन बसों की चार्टर्ड और निजी बुकिंग की सुविधा दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली और शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि शाहजहांपुर की तरह बरेली में भी 25 ई-बसों को पूरी तरह ऑनरोड किया जाएगा और लोड फैक्टर में वृद्धि के लिए इन बसों की चार्टर्ड और निजी बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। अब शादी, पार्टी, पिकनिक और अन्य निजी कार्यक्रमों के लिए ई-बसों को घंटे और किलोमीटर के आधार पर बुक किया जा सकेगा।

ई-बस बुकिंग का समय: बुकिंग शाम 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक ही की जा सकेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सिटी बस सेवा से आय में वृद्धि हो। शाहजहांपुर में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है, और अब इसे बरेली में भी शुरू किया जा रहा है।

बैठक में बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता, और बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सिटी बस सेवा के लिए तय किए गए रेट:

04 घंटे/60 किमी दूरी के लिए: ₹5000 (05% GST अतिरिक्त)

08 घंटे/100 किमी दूरी के लिए: ₹8000 (05% GST अतिरिक्त)

12 घंटे/120 किमी दूरी के लिए: ₹10,000 (05% GST अतिरिक्त)

इन रूटों पर संचालित हो रही हैं सिटी बसें:

वर्तमान में बरेली में 25 सिटी बसें संचालित हो रही हैं। ये बसें बरेली रेलवे जंक्शन से शीशगढ़, वाया फतेहगंज पश्चिमी, किला स्वालेनगर (मिनी बाईपास) से फरीदपुर, और स्वालेनगर (मिनी बाईपास) से मनौना धाम वाया आंवला मार्ग पर चल रही हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि परिचालक द्वारा बस में बिना टिकट यात्री पाया जाता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट-1988 के तहत उस पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पेनाल्टी अधिरोपित की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग