बरेली। मोहर्रम में बिथरी चैनपुर में हुए विवाद के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहें है। इस बीच मुस्लिम बाहुल्य गाँव उमरिया में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व राजयसभा सांसद और पूर्व जिलाध्यक्ष ने विवादित बोल सामने आए है। वीरपाल ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कहा कि अब समाजवादी पार्टी को राम और शंकर से भी भिड़ना होगा। इसी से देश में अमन और चैन कायम होगा क्योकि भारतीय जनता पार्टी की जान इन्ही में बसती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो कांवड़ वाले केविरोध में है और उन्होंने कांवड़ियों को अपशब्द भी कह डाले। सपा के पूर्व सांसद का वीडियो वायरल हो गया है।
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता
ग्रामीणों के बीच विवादित बोल
उमरिया गाँव में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सपा के वरिष्ठ नेता गाँव गए थे जहाँ पर उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि जब आईएमसी के मौलाना तौक़ीर की गिरफ्तारी हुई थी तो सबसे पहले बयान उन्ही ने ही दिया था कि ये ज्यादती है और ज्यादती बर्दास्त नहीं करेंगे। वीरपाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि वो तो कांवड़ वालों के विरोध में है क्योकि हुड़दंग करने वाले कभी भक्त नहीं हो सकते इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ियों को अपशब्द भी कहे । उन्होंने कहा कि देश में अमन कायम करने के लिए अब समाजवादी पार्टी को राम और शंकर से भिड़ना पड़ेगा क्योकि भारतीय जनता पार्टी की जान इन्ही में है जैसे शैतान की जान तोते में होती है।
ये भी पढ़ें
मोहर्रम विवाद- भाजपा विधायक के बाद समाजवादी पार्टी भी पुलिस कार्रवाई से नाराज, कर दी बड़ी मांग
विधायक पर भी साधा निशाना
वीरपाल सिंह यादव ने विधायक पप्पू भरतौल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो विधायक है ही नहीं और वो तो उससे कभी बात नहीं करते है। वीरपाल सिंह यादव बिथरी चैनपुर विधानसभा से ही एमएलए का चुनाव लड़े थे और उन्हें भाजपा विधायक के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
औरत की जान पर बन आए इससे बेहतर है तलाक- सज्जादानशीन