
protest
बरेली। लाल किला को डालमिया ग्रुप को किराए पर दिए जाने के विरोध समाजवादी पार्टी ने अयूब खान चौराहे पर प्रदर्शन किया। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता हैदर अली के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों ने लाल किले की डमी लेकर पार्टी कार्यालय से अयूब खान चौराहे तक पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े व्यापारी की संज्ञा दी व देश को बेचने वाला बताया।
व्यापारी घरानों को पहुंचाया जा रहा लाभ
जिला प्रवक्ता हैदर अली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब से हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत के व्यापारिक घरानों को ही लाभ पहुंचा रहे हैं। जितने भी बड़े व्यापारी हैं, वे दिन दोगुनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब जनता का खून चूसा जा रहा है। कभी जीएसटी से व्यापारी को मारा जा रहा है, कभी किसानों की कमर तोड़ी जा रही है। आज तक युवाओं को दो करोड़ रोजगार नहीं दिए गए हैं। इसी क्रम में भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के मान सम्मान का प्रतीक लाल किले को भी अपनी व्यापारिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। उसका भी व्यापारिक सौदा डालमिया ग्रुप से कर दिया। हेरिटेज बिल्डिंग अडॉप्ट कार्यक्रम के तहत नरेंद्र मोदी ताजमहल का भी सौदा करना चाहते हैं। उसकी भी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही धर्म के प्रतीक कोणार्क मंदिर और सती धाम की भी चर्चा चल रही है कि वह भी नरेंद्र मोदी जी भारत के व्यापारिक घरानों के अधीन करेंगे। इस प्रकार जो व्यक्ति स्वयं को प्रधान सेवक कहता था, वह भारत को बेचने का कार्य कर रहा है।
देश नही संभल रहा
सभा को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता मयंक शुक्ला मोंटी ने कहा कि आज हम अपनी धरोहरों को दूसरों के हाथों गिरवी होते हुए देख रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि देश का भविष्य विश्व व्यापारिक घरानों के अधीन करके नरेंद्र मोदी देश को भी गिरवी डालने का कार्य कर रहे है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने भी कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार अपराध बलात्कार चरम पर है, उससे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जी ना देश को संभाल पा रहे हैं और ना देश की धरोहर को।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर वैभव गंगवार,जोगिंदर पटेल, ह्रदयेश यादव,गौरव यादव अरुण यादव, राशिद खान इश्तियाक, अशोक यादव ,विनोद ,फ़ैज़, शिवम शर्मा प्रवीण, रियाज़ और महेश गुप्ता समेत समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
30 Apr 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
