
घर से उठवा लेने की दी धमकी
प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले पांच माह से भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चलाते है। विधायक किसी काम से प्रयागराज गए थे। शुक्रवार देर रात ट्रेन बरेली जंक्शन पर आनी थी। इसलिए वह गाड़ी लेकर बरेली जंक्शन पहुंच गए। ट्रेन सुबह करीब छह बजे बरेली जंक्शन पहुंची, तब तक वह गाड़ी में बैठे ही रहे। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि विधायक ने गाड़ी साफ न होने पर गाली गलौज की और थप्पड़ जड़ दिए, जबकि वह कहते रहे कि अभी साफ कर देता हूं। आरोप है कि गनर ने भी उनके साथ ठीक से बातचीत नहीं की। आरोप लगाया कि विधायक ने धमकाया कि तुम्हे घर से उठवा लूंगा। इस दौरान जातिसूचक शब्द कहे। गाड़ी की चाबी छीनकर खुद गाड़ी चलाकर उन्हें स्टेशन पर छोड़कर चले गए। धर्मेंद्र पहले कोतवाली थाने गए। यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
विधायक बोले-शराब के नशे में था ड्राइवर
विधायक शहजिल इस्लाम ने आरोपो को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ से सुबह पांच बजे लौटा था। मैंने ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था। मेरे साथ पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे। मैंने गाड़ी का गेट खोला तो उसमे शराब की बदबू आ रही थी। ड्राइवर नशे में धुत था। मैंने कहा कि तुम नशे में हो घर जाओ कहीं रास्ते में हादसा कर दोगे। मैं गाड़ी खुद चलाकर ले गया। गाड़ी जहां खड़ी थी वहां सीसीटीवी की जांच करा ली जाए। उसमें दिख जाएगा कि क्या हुआ।
Published on:
29 Oct 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
