बरेली

Bareilly News: सपा प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने दी थी पूर्व चेयरमैन की सुपारी, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान पूर्व अध्यक्ष की हत्या की सुपारी दी थी। आईजी के निर्देश पर बहेड़ी विधायक एक अन्य पूर्व चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने और हत्या के प्रयास के आरोप में थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023

बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस को सौंपा वीडियो


बहेड़ी के रहने वाले नसीम अहमद की पत्नी पूर्व चेयरमैन फौजुल अजीम ने पुलिस को बताया कि वह सपा से अध्यक्ष पद की टिकट की दावेदार थीं। उनका नाम फाइनल हुआ। लेकिन बाद में टिकट किसी दूसरे प्रत्याशी को दिया गया। जिस पर फौजुल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। नसीम ने पुलिस को बताया कि निकाय चुनाव में वह वोट मांगने के लिए क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान शहजाद और तारिक ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। उस समय घर में उनके समर्थकों ने शहजाद को तमंचे समेत पकड़ लिया, जबकि तारिक फरार हो गया था। पूछताछ में शहजाद ने स्वीकार किया कि सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व अध्यक्ष अंजुम राशिद ने हत्या की सुपारी दी थी। इमरान ने सुपारी के रुपए दिलाये हैं।

आईजी से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले की शिकायत पहले थाना पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नसीम अहमद ने मामले की शिकायत आईजी डॉक्टर राकेश सिंह से की। आईजी के निर्देश पर बहेड़ी थाने में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर्रहमान, शहजाद, तारिक लाड़ी, अंजुम रसीद और इमरान अकेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने वीडियो पुलिस को दिया है। पुलिस इस वीडियो के तथ्यों की जांच कर रही है। इसके बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
13 Sept 2023 09:53 am
Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर