
जय गुरुदेव और गुरु पूर्णिमा मेला के लिए चलेगी Special train
बरेली। जय गुरुदेव एवं गुरु पूर्णिमा मेला में आने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल 13 जुलाई से 19 जुलाई तक एक जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन करेगा। ये स्पेशल गाड़ी कासगंज-मथुरा कासगंज के मध्य चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। स्पेशल गाड़ी का संचलन यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर आधारित रहेगा।
मथुरा जं. से 00.15 बजे इस समय करेगी प्रस्थान
मेला स्पेशल Special train मथुरा-कासगंज गाड़ी संख्या 05315 - मथुरा जं. से 00.15 बजे, मथुरा छावनी से 00.27 बजे, हाथरस सिटी से 01.35 बजे, सिकंद्राराव से 02.17 बजे छूटकर कासगंज जं. 02.50 बजे पहुँचेगीे।
कासगंज जं. से 03.25 बजे करेगी प्रस्थान
Special train मेला स्पेशल कासगंज-मथुरा गाड़ी संख्या 05316 - कासगंज जं. से 03.25 बजे, सिकंद्राराव से 04.07 बजे, हाथरस सिटी से 04.37 बजे, मथुरा छावनी से 05.17 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 05.35 बजे पहुँचेगी।
Published on:
12 Jul 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
