25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्यता के साथ मनेगा आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का 67वां जन्म दिवस

आध्यात्मिक गुरु आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का 67वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जन्मदिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए इंटरनेशनल योगा टीचर ममता दीक्षित के बीडीए कॉलोनी स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
news.jpg

बीडीए कॉलोनी में हुई बैठक में जन्मदिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने की रूपरेखा तैयार


बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का 67वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जन्मदिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए इंटरनेशनल योगा टीचर ममता दीक्षित के बीडीए कॉलोनी स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
मंगलवार को दोपहर बाद आयोजित बैठक में ममता दीक्षित ने बताया कि 13 मई को रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभागार में परम पूज्य गुरुदेव का जन्मदिवस मनाया जाएगा। इस दिन आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े सभी सदस्य पूरे विश्व में शांति प्रेम और प्रसन्नता को फैलाने, प्रचार प्रसार करने के लिए अग्रसर होंगे। सुबह सुदर्शन क्रिया से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद पौधारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। भोजन वितरित होगा। गुरु पूजा, सत्संग ध्यान, ज्ञान की गंगा अनवरत रूप से चलती रहेगी। आर्ट ऑफ़ लिविंग से जुड़े सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक भी कार्यक्रम में रहेंगे। योग प्रशिक्षक ममता दीक्षित ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सभी सहयोगियों को गमले और पौधे भेंट किये।


1956 में तमिलनाडु में हुआ था गुरुदेव का जन्म

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का जन्म 13 मई 1956 को तमिलनाडु में हुआ था। युवावस्था में वह पूज्य महेश योगी के संपर्क में आए। इसके बाद योग, साधना और ज्ञान के आध्यात्मिक गुरू बने। जन्मदिवस की तैयारी में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक पार्थो कुनार, श्वेता कुनार, नीता मूना, सुनीत मूना अंजुल अग्रवाल, अमित नारनौली, सौरभ वैश्य, अंकित अग्रवाल, शेफाली कौशिक, गोपाल शरण अग्रवाल, सौरभ मेहरोत्रा, अशोक भसीन, उर्मिला कौशिक, शशि बाला राठी, माधवी अग्रवाल थे।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग