
ssp bareilly
बरेली। कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार देर रात 'तबादला एक्सप्रेस' दौड़ा दी। बरेली जनपद में तैनात कुल 39 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और चौकी इंचार्जों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें कई चौकी प्रभारी शहर से देहात क्षेत्र भेजे गए हैं, वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों के दरोगाओं को शहर में दोबारा मौका मिला है।
एसआई मनोज कुमार उपाध्याय – थाना सिरौली से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी चौकी सिरसा, थाना बहेड़ी
एसआई श्रीष चन्द्र – प्रभारी चौकी सिरसा से स्थानांतरित होकर गए थाना सिरौली
एसआई इन्द्रपाल सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से बने प्रभारी चौकी बल्लिया, थाना भमौरा
एसआई जसवीर सिंह – प्रभारी चौकी बल्लिया से हुए तैनात प्रभारी चौकी कस्बा, थाना फरीदपुर
एसआई मुनेन्द्र पाल – प्रभारी चौकी कस्बा फरीदपुर से गए थाना बिथरी चैनपुर
एसआई देवेन्द्र सिंह – स्थानांतरण के बाद थाना बिथरी चैनपुर में तैनात
एसआई देशराज सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से स्थानांतरित होकर गए थाना क्योलड़िया
एसआई हेमराज सिंह – रिजर्व पुलिस लाइन्स से बने थाना किला के एसआई
एसआई सुरेश कुमार पटेल – हुए तैनात थाना फतेहगंज पश्चिमी
एसआई नितिन शर्मा – रिजर्व पुलिस से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना सीबीगंज
एसआई चन्द्रवीर – प्रभारी चौकी करगैना से बने प्रभारी चौकी डेलापीर, थाना प्रेमनगर
एसआई जुगमेन्द्र बालियान – डेलापीर से भेजे गए प्रभारी चौकी सराय, थाना किला
एसआई राहुल शर्मा – सराय से बने प्रभारी चौकी कस्बा, थाना मीरगंज
एसआई पंकज कुमार – प्रभारी चौकी किला से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना सीबीगंज
एसआई यतेन्द्र कुमार – कस्बा मीरगंज से हुए तैनात थाना सीबीगंज
एसआई मनोज कुमार – अशरफ खां छावनी से बने प्रभारी चौकी किला, थाना किला
एसआई राजेन्द्र कुमार – रिजर्व से बने प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनी
एसआई सहेन्द्र पाल – गढ़ी से स्थानांतरित होकर गए थाना बहेड़ी
एसआई आनन्द प्रकाश – थाना क्योलड़िया से बने प्रभारी चौकी गढ़ी
एसआई राजकुमार सिंह – थाना किला से पहुंचे प्रभारी चौकी मढ़ीनाथ, थाना सुभाषनगर
एसआई देवेन्द्र कुमार राठी – मढ़ीनाथ से हुए तैनात प्रभारी चौकी रिछा, थाना देवरनिया
एसआई जयसिंह निगम – रिछा से गए प्रभारी चौकी कुण्डरा कोठी, थाना नवाबगंज
एसआई राजकुमार – कुण्डरा कोठी से पहुंचे थाना शीशगढ़
एसआई विवेक कुमार – जगतपुर, थाना बारादरी से बने प्रभारी चौकी कस्बा, थाना नवाबगंज
एसआई विदेश कुमार शर्मा – कस्बा नवाबगंज से भेजे गए रिजर्व पुलिस लाइन्स
एसआई सनी चौधरी – कस्बा बहेड़ी से बने प्रभारी चौकी जगतपुर, थाना बारादरी
एसआई विजयपाल सिंह – रामगंगानगर से गए प्रभारी चौकी कस्बा, थाना बहेड़ी
एसआई नरेन्द्र शर्मा – रामगंगानगर से हुए तैनात थाना कैंट
एसआई संजय सिंह – वैरियर-1 से बने प्रभारी चौकी अहलादपुर, थाना इज्जतनगर
एसआई अनूप सिंह – अहलादपुर से पहुंचे प्रभारी चौकी कस्बा, थाना फतेहगंज पश्चिमी
एसआई रविन्द्र सिंह राणा – संथल से गए प्रभारी चौकी वैरियर-1, थाना इज्जतनगर
एसआई सतेन्द्र चौहान – फरीदपुर से बने प्रभारी चौकी संथल, थाना हाफिजगंज
एसआई रामपाल सिंह – रिजर्व पुलिस से तैनात हुए थाना फरीदपुर
एसआई विजयपाल सिंह – गैनी चौकी से बने प्रभारी चौकी बेवल बसंतपुर, थाना भुता
एसआई रणवीर सिंह – बेवल बसंतपुर से स्थानांतरित होकर पहुंचे थाना क्योलड़िया
एसआई सुनील कुमार – मीरगंज से यथावत
एसआई प्रमेन्द्र पवार – रिजर्व पुलिस से पहुंचे थाना मीरगंज
एसआई राहुल सिंह पुण्डीर – न्यू जिला जेल चौकी से हुए तैनात थाना शेरगढ़
एसआई विकेश कुमार – रिजर्व पुलिस से बने प्रभारी चौकी गैनी, थाना अलीगंज
संबंधित विषय:
Published on:
09 Apr 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
