17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी रूम के अंदर स्टाफ नर्स ने किया फिल्मी गाने पर डांस, वीडियो वायरल

Badaun nurse viral video: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थकर्मी का डांस वीडियो जमकरवायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Nurse Dance video

प्रसव कक्ष में डांस करती स्वास्थ्य कर्मी

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थकर्मी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी रूम में महिला नर्स बॉलीवुड सांग पर डांस करती दिखाई दे रही है। अब इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बदायूं ने जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, यह मामला बदायूं जिले की सहसवान तहसील का है। फिल्मी गानों पर थिरकने वाली स्वास्थ्यकर्मी का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है। आकांक्षा सहसवान तहसील के उच्च स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स हैं। अब इस प्रकरण में हेल्थ डिपार्टमेंट की जमकर कीरकीरी हो रही है।

सहसवान तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्यकर्मी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि, सहसवान तहसील के स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी से इस मामले में बात की गई है। उन्होंने ने बताया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स आकांक्षा का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

CMO ने दिए जांच के आदेश

CMO ने आगे बताया कि इस डांस वीडियो को होली के समय का बताया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पब्लिक प्लेस पर किसी कर्मचारी को डांस नहीं करना चाहिए। यह बहुत ही गलत है। इस प्रकरण के संबंध में संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी को जांच कर रिपोर्ट तलब करने के लिए आदेशित किया गया है। दोषी पाए जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग