Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्थर दिल मां: घास में लपेटकर 20 दिन की नवजात बच्ची को फेंका, जानें मामला

मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं, लेकिन हालात मां के दिल को भी पत्थर कर देते हैं। फरीदपुर में 20 दिन की अबोध बच्ची को उसकी मां घास में लिटाकर चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं, लेकिन हालात मां के दिल को भी पत्थर कर देते हैं। फरीदपुर में 20 दिन की अबोध बच्ची को उसकी मां घास में लिटाकर चली गई। सोमवार सुबह बस्ती के लोगों ने बच्ची को देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को उठाया। पुलिस ने परिजनों की तलाश कर बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। ठंड में कई घंटे जमीन में पड़ी रही बच्ची की हालत बिगड़ गई। पिता ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला है। परिजन उसे तलाश कर रहे हैं।

बच्ची को फेंककर मां घर से फरार

फरीदपुर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि लाइन पार मठिया नई बस्ती ताज पेट्रोल पंप के पास मैदान में नवजात बच्ची को कोई छोड़कर चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को उठाया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश की। बच्ची के माता.पिता बस्ती में ही रहते हैं। उसे पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

रातभर मैदान में पड़ी रही बच्ची, नहीं पसीजी मां

ठंड में रातभर बच्ची मैदान में पड़ी रही। गनीमत रही कि किसी जानवर ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया। ठंड के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। पिता ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को भर्ती कराया। बस्ती के ही रहने वाले जानकी प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी कृष्णा देवी ने पांच नवंबर को बच्ची को जन्म दिया था। पत्नी की दिमागी हालत ठीक ना होने के चलते वह अपने मन की करती रहती है। रविवार रात वह किसी वक्त बच्ची को लेकर घर से चली गई थी। कृष्णा देवी का पता नहीं चला है।