26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे पहले भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम का तूफानी प्रचार, ताबड़तोड़ सभाएं

बरेली। मतदान से 72 घंटे पहले भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम ने शहर के कई इलाकों का तूफानी दौरा किया। उनके पक्ष में भाजपा की ताबड़तोड़ सभाएं भी की गईं। वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान रोजाना की तरह सोमवार को भी जारी रहा। मगर, इसके अलावा आईएमए हाल में प्रभावी मतदाता सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

3 min read
Google source verification
umesh_gautam.jpg

- प्रभावी मतदाता सम्मेलन, वैश्य सम्मेलन और अधिवक्ताओं से जनसंपर्क
- शाहदाना, जाटवपुरा, फाल्टूनगंज की गलियों में डोर टू डोर मांगे वोट

बरेली। मतदान से 72 घंटे पहले भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम ने शहर के कई इलाकों का तूफानी दौरा किया। उनके पक्ष में भाजपा की ताबड़तोड़ सभाएं भी की गईं। वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान रोजाना की तरह सोमवार को भी जारी रहा। मगर, इसके अलावा आईएमए हाल में प्रभावी मतदाता सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इसमें बरेली के प्रभारी मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम और सभी वार्डों में कमल खिलाने का आवाह्न किया। डॉ. उमेश गौतम के धुआंधार तूफानी दौरे से शहर के ज्यादातर इलाकों में माहौल भगवामय दिखा।

भाजपा के पूर्व ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष और एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने वैश्य समाज से महापौर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम और सभी वार्डों पर कमल खिलाने की अपील की। पंजाबी और सिंधी महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम को तन-मन से समर्थन देने का वादा किया। पुष्पेंद्र महेश्वरी ने वार्ड 32 गांधी उद्यान में मतदाताओं को घर-घर मतदान पर्ची पहुंचाकर भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को जिताने की अपील की। कचहरी परिसर में महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत पूर्व बार अध्यक्ष अनिल द्विवेदी एडवोकेट के चैंबर से प्रारंभ किया। वहां बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उमेश गौतम के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार भी मौजूद थे। पूरे कचहरी परिसर में घूमने के बाद उमेश गौतम कलक्ट्रेट गेट, टीन शेड, जेल रोड, ट्रेजरी रोड, बंगलिया परिसर, बड़ा वकालत खाना, बगिया चैंबर, ऊषा अग्रवाल चैंबर, आर्येंद्र पाल चैंबर होते हुए पूरे कचहरी परिसर में घूमें। उन्होंने अधिवक्ताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर जीत दिलाने का वादा किया। प्रचार अभियान में आलोक प्रधान, संभव शील, नरेंद्र मिश्रा, राजीव मिश्रा, अचिन्त्य द्विवेदी, लवलेश पाठक, पंकज पाठक, शंकर सक्सेना, अनिल गुप्ता, धर्मवीर गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, सोनी मलिक, पंकज महंत, अवधेश शर्मा समेत तमाम शामिल थे। जनसंपर्क अभियान में उमेश गौतम ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वह पूरी तरह निश्चिंत रहें। देर शाम आशू अग्रवाल के सांस्कृतिक हाल में वैश्य समाज की मीटिंग में एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। भाजप नेता पूरनलाल लोधी ने बदायूं रोड स्थित सभा में भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए भारी बहुमत से जिताने का आवाहन किया।


वार्डों में भी माहौल पूरी तरह भगवामय
सुबह प्रथम चरण में भाजपा प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाहदाना मोहल्ले में पहुंचे। यहां पार्षद प्रत्याशी मंजू देवी और मंडल अध्यक्ष कन्हैया राजपूत के नेतृत्व में गंगापुर स्थित दुर्गा मंदिर में एकत्र हुए। यहां गलियों में पैदल यात्रा करके मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगे। जाटवपुरा में पार्षद प्रत्याशी गरिमा अग्रवाल की अगुवाई में घर-घर जाकर मतदाताओं से 11 मई को कमल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। फाल्टूनगज में पार्षद प्रत्याशी हरिशंकर राजपूत और मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ता ज्ञान प्रेस के सामने एकत्र हुए। यहां से पैदल गलियों में घूमते हुए मतदाताओं से 11 मई को कमल निशान पर वोट देने की अपील की गई। वार्डों में जनसंपर्क के अलावा शुगर फैक्ट्री वार्ड में ब्रजेश पाल की अगुवाई में बैठक की गई। इसमें वाल्मीकि बस्ती से आए लोगों ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। वाल्मीकि समाज ने महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि की अगुवाई में महापौर पद पर उमेश गौतम को विजयी बनाने का संकल्प जताया। उनके साथ उमेश कठेरिया, सुनील दत्त, पारस सिंह, विश्वास महाजन, आकाश पुष्कर, प्रदीप पुष्कर, योगेश कुमार बंटी, सुमित कठेरिया आदि शामिल थे। सबने महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग