18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदिग्ध नेपाली हिरासत में, आधार कार्ड समेत तमाम समान बरामद, एजेंसियां जांच में जुटी

हिरासत में लिया गया युवक बोल-सुन नहीं पाता है लेकिन उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं इसके अलावा उसके पास से दो आधार कार्ड, कुछ नक़्शे और कई दूतावासों के फोन नंबर मिले है।

2 min read
Google source verification
संदिग्ध नेपाली हिरासत में, आधार कार्ड समेत तमाम समान बरामद, एजेंसियां जांच में जुटी

संदिग्ध नेपाली हिरासत में, आधार कार्ड समेत तमाम समान बरामद, एजेंसियां जांच में जुटी

बरेली। कैंट इलाके से आर्मी इंटेलिजेंस ने एक संदिग्ध नेपाली युवक को हिरासत में लिया है। ख़ुफ़िया एजेंसियां बीते कुछ दिनों से युवक से पूछताछ कर रही हैं। हिरासत में लिया गया युवक बोल-सुन नहीं पाता है लेकिन उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं इसके अलावा उसके पास से दो आधार कार्ड, कुछ नक़्शे और कई दूतावासों के फोन नंबर मिले है। आधार कार्ड में उसका नाम गंगा बहादुर दर्ज है जबकि उसके पास से बरामद होटल बिल में उसका नाम मोहम्मद मंजर दर्ज मिला है इसके बाद से ही ख़ुफ़िया एजेंसियां चक्कर में पड़ गई हैं और अब एटीएस समेत तमाम एजेंसियां गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

मिला संदिग्ध समान
मिल्ट्री इंटेलिजेंस ने रक्षा सम्पदा कार्यलाय के बाहर से हिरासत में लिया था। गूंगा बहरा होने के कारण उसने लिख कर सवालों के जवाब दिए थे। तलाशी में उसके पास से तमाम चौकाने वाला समान बरामद हुआ है। जिससे ख़ुफ़िया एजेंसियां भी चक्कर में पड़ गई हैं। उसके पास से नेपाल के तीन और पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी सर्किल के सात सिम कार्ड, नेपाल से बने पासपोर्ट की फोटो कॉपी, दो कीपैड वाले मोबाइल, दो पेन ड्राइव, लखनऊ तोपखाना कैंट और पूर्णिया बभनी के पतों पर बने दो आधार कार्ड बरामद हुए। डायरी में कई दूतावास के फोन नंबर लिखे हुए थे। कई शहरों के होटल के बिल भी मिले। इसके साथ कई पर्यटन स्थलों के नक्शे और संवेदनशील स्थानों की लोकेशन के दस्तावेज भी मिले।

हो रही हैं जांच
नेपाली युवक खुद को भूकपं पीड़ित बताता है लेकिन उसके पास से मिले समान से उस पर ख़ुफ़िया एजेंसियों का शक बढ़ गया है। नेपाली युवक के सोशल मीडिया पर भी एकाउंट है। फिलहाल एटीएस ने जांच के लिए उसके पास से बरामद समान को कब्जे में लिया है। एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया नेपाली युवक प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है उससे पास से बरामद दस्तावेजों में भिन्नता है। उन्होंने बताया कि उसके पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है उसके प्रामणपत्र भारत में कैसे बन गए। जांच के बाद इस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग