9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: मुख्तार अंसारी के भतीजे से राहुल गांधी तक… बरेली की बहू स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में पहुंचे ये विपक्ष के नेता

Swara Bhasker Marriage: स्वरा भास्कर ने शादी के बाद पहले दिल्ली और फिर बरेली में रिसेप्शन दिया है। उनके मेहमानों की लिस्ट में कई बड़े नेता शामिल रहे।

3 min read
Google source verification
Swara Bhasker

स्वरा के बरेली के रिसेप्शन में उनके साथ बैठे मन्नू अंसारी(काली जैकेट में) दिल्ली के रिसेप्शन में स्वरा से हाथ मिलाते राहुल गांधी

स्वरा भास्कर और फहद ने दिल्ली और बरेली में रिसेप्शन दिया है। उनके मेहमानों की लिस्ट में कई बड़े नेता शामिल रहे। इसमें खासतौर से विपक्षी दलों के नेता शामिल रहे।

स्वरा भास्कर और फहद के रिसेप्शन में राहुल गांधी से लेकर उत्तर प्रदेश के कई विधायकों तक ने शिरकत की है। स्वरा और फहद ने 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन दिया तो इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल के साथ पहुंचे और उनको शादी की मुबारकबाद दी।


स्वरा को मुबारकबाद देने वालों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल रहे। अखिलेश यादव ने दिल्ली के कार्यक्रम में पहुंचकर फहद और स्वरा को बधाई दी। फहद भी सपा के नेता हैं।


स्वरा और फहद के रिसेप्शन में आप नेता भी पहुंचे। दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद पहुंचकर फहद और स्वरा को बधाई दी। स्वरा कई मौकों पर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार भी कर चुकी हैं।


आप के सांसद संजय सिंह परिवार के साथ स्वरा के फंक्शन में पहुंचे। उनके साथ विधायक प्रकाश जावला भी कार्यक्रम में शामिल रहे। जावला आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।



स्वरा की शादी में लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और बृंदा करात भी पहुंचीं। दोनों स्वरा के माता-पिता से देर तक बात करते रहे।


स्वरा और फहद की शादी के रिसेप्शन में दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल के नेताओं ने भी शिरकत की। ममता बनर्जी ने उनको पत्र भेजकर बधाई दी तो पार्टी MP डेरेक ओब्रायन खुद रिसेप्शन में पहुंचे।


एनसीपी की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी स्वरा भास्कर और फहद की शादी में शिरकत की।


रविवार शाम बरेली में फहद ने वलीमे की पार्टी दी तो इसमें भी कई स्थानीय नेता पहुंचे। इनमें मोहम्मदाबाद से सपा विधायक, मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी भी थे।


केरल से आने वाले सासंद शशि थरूर भी स्वरा के रिसेप्शन में पहुंचे। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस साल 6 जनवरी को बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले फहद अहमद से शादी की थी। दोनों ही मुंबई में रहते हैं। ऐसे में मुंबई में ही दोनों ने शादी की।


शादी के बाद 16 मार्च को स्वरा भास्कर ने दिल्ली में तो फहद ने अपने शहर बरेली में 19 मार्च को रिसेप्शन दिया है। बरेली में स्वरा का जोरदार स्वागत हुआ।