16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से हीरे की अंगूठी ले गए टप्पेबाज

बरेली। गुलमोहर पार्क के कपड़ा व्यापारी से सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर बाइक सवार दो टप्पेबाज बातों में फंसाकर हीरे की अंगूठी लेकर भाग गए। प्रेमनगर में मामले की शिकायत की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
00000_1.jpg


टप्पेबाजों ने पहले पैर छुए फिर बेटे की शादी के लिए खरीदी अंगूठी दिखाई

गुलमोहर पार्क निवासी गौरव जुनेजा ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते है। उनके पिता राजेश जुनेजा कपड़ा व्यापारी है। 19 मई की सुबह छह बजे उनके पिता को सिलेक्शन प्वाइंट टावर वाले चौराहे पर दो टप्पेबाजों ने मंदिर के पास रोका। टप्पेबाजों ने उनके पिता राजेश जुनेजा के पैर छुए और बेटी की शादी की बात कहकर कार्ड देने की बात कही। एक टप्पेबाज ने कहा कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए दो अंगूठी बनवाई है। उसने अंगूठी दिखाई। इसके बाद राजेश जुनेजा से कहा कि आपकी अंगूठी बहुत सुंदर है। बातों में फंसाकर टप्पेवाजों ने राजेश से अंगूठी उतरवा ली और घर में अंगूठी दिखाने की बात कहते हुए बाइक से फरार हो गए। राजेश को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने फौरन बेटे गौरव को जानकारी दी।

पल्सर बाइक से आए थे, नंबर प्लेट पर लगा था पुलिस का लोगो

राजेश ने बताया कि दोनों लाल रंग की पल्सर बाइक पर थे। एक व्यक्ति की उम्र करीब 55 तो दूसरे की 45 वर्ष लगभग थी। एक व्यक्ति ने हेलमेट और दूसरे ने टोपी पहनी हुई थी। बाइक पर एआईएफ और पुलिस लोगो पिछली नंबर सीट पर लगा था। आगे भगवान का स्टीकर लाइट के ऊपरी हिस्से पर लगा था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।