
Maulana Tauqeer Raza
Tauqeer Raza Controversial Statement on Rana Sanga and Sawarkar: तौकीर रजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर रखा है। साथ ही, प्रदेश की सरकारों में होड़ लगी है कि कौन मुसलमानों पर कितना ज्यादा जुल्म करेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया कि ईद के बाद वह संभल जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनके साथ पूरा बरेली होगा। धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक वहां के सभी अधिकारी हटाए नहीं जाते।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम अपने मुल्क में जो देखते हैं, कुछ ताकतें मुसलमानों के खिलाफ साजिश रच रही हैं। कब्र तोड़ने के लिए कुछ गुंडे निकलते हैं। उन गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि बेगुनाह मुसलमानों को मारा जाता है और गिरफ्तार किया जाता है।
तौकीर रजा ने कहा कि ईद खुशी का मौका है, लेकिन इस बार ईद सादगी से मनाई जाएगी। नए कपड़े नहीं पहने जाएंगे, क्योंकि हमारे बच्चों का कत्ल किया गया है। उन्हें झूठे मामले में जेल में डाला गया है। उनकी हिमायत में हम नए कपड़े नहीं पहनेंगे। जिस तरह हमने अलविदा जुमे पर अमन फैलाने का काम किया, हमने साबित किया कि हम अमन पसंद लोग हैं।
उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो काम करना चाहिए था, वह कभी नहीं किया, बल्कि जिस काम को हाथ में लिया, उसे बर्बाद कर दिया। मैं भी उसका सदस्य हूं, मैंने इस्तीफा भी दिया। मैंने कई बार कहा कि मुझे हटा दिया जाए। वक्फ संशोधन बिल से ज्यादा जरूरी बोलना था, तो संभल पर बोलते। संभल के मुद्दे पर बोर्ड नहीं बोला।" उन्होंने मुस्लिम सांसदों से कहा कि सभी को इकट्ठा होकर संभल जाना चाहिए था, वहां धरना देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने भी ऐसा नहीं किया।
तौकीर रजा ने कहा कि वक्फ से ज्यादा मेरी नजर में संभल के सीओ का मुद्दा है। सीओ अनुज चौधरी ने पूरे देश का माहौल खराब करने का काम किया। सीओ को हटाया जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि हमने महाकुंभ में 65 करोड़ इकट्ठे करके दिखा दिए।
इसके साथ ही उन्होंने वीर सावरकर को लेकर कहा कि वे तमाम लोग जिन्होंने अंग्रेजों से हाथ मिलाया या मुगलों से हाथ मिलाया, उन्होंने गद्दारी की। वीर सावरकर को सिर पर बैठाया जाता है, सिर्फ इसलिए कि वह अंग्रेजों के यहां नौकरी करते थे।
उन्होंने आगे कहा कि बाबर असल में हिंदुस्तान नहीं आया था, उसे बुलाया गया था। बाबर ने हिंदुस्तान पर कभी हमला नहीं किया। बाबर ने राणा सांगा के कहने पर इब्राहिम लोधी पर हमला किया था। राणा सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था। राणा सांगा की कोशिश थी कि बाबर यहां आए और हमला करे। राणा सांगा ने बाबर के साथ वादाखिलाफी की। राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की।
Source: IANS
Updated on:
30 Mar 2025 08:25 am
Published on:
29 Mar 2025 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
