20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षकों ने बढ़ाया बरेली का मान, सांसद संतोष गंगवार ने किया अभिनंदन

बरेली। राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले भारत सेवा ट्रस्ट पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरेली मंडल से राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त पांच शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा शिक्षक समाज के प्रेरणा स्रोत होते हैं। उसके हर क्रियाकलाप पर समाज की निगाह होती है। विशेष रूप से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को इस प्रकार से कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए कि बाकी हजारों शिक्षक उनसे प्रेरणा लें।

less than 1 minute read
Google source verification
santosh.jpg

इन शिक्षकों की वजह से बरेली मंडल का सम्मान बड़ा

विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष व प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. महेंद्र सक्सेना, सर्व शिक्षा अभियान के जिला सर्वाधिक डॉ. बीपी सिंह व प्रसिद्ध साहित्यकार इंद्रदेव त्रिवेदी रहे। विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा इन पुरस्कृत शिक्षकों के क्रियाकलापों की सराहना प्रदेश स्तर पर हुई है। इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा इन लोगों की वजह से बरेली मंडल का सम्मान बड़ा है। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों बरेली से पुष्पा, अरुण, नईम अहमद, बदायूं से मनीष कुमार, शाहजहांपुर से समीक्षा कुमारी, पीलीभीत से निरंजन शर्मा का परिचय कराया। उनकी विशेषताओं से उपस्थित शिक्षक समुदाय को अवगत कराया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर ने की। राज्यपाल पुरस्कृत डॉ. रीता शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, राहुल यदुवंशी, मृदुल गंगवार, इको क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. रजनीश सक्सेना, शिक्षक नेता अरविंद गंगवार, सुनील कुमार, भारत सेवा ट्रस्ट की ओर से ललित अवस्थी, प्रेम बाबू गंगवार, डॉ. विकास सक्सेना, अतुल कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, चित्रकार डॉ. महेंद्र सक्सेना मौजूद रहे।