11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी को अगवा कर बेचने की कोशिश

किशोरी ने बताया कि दो दिन तक महिला ने उसे बंधक बनाकर घर में रखा। अब वह उसको किसी और के हवाले करने के लिए जबरन अपने ले जा रही थी और कह रही थी कि बदायूं में तुम्हारी शादी करनी है।

2 min read
Google source verification

बरेली। कैंट में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। दुकान से सामान लेने गई किशोरी को रास्ते से अगवा कर लिया गया और दो दिनों तक किशोरी को बंधक बना कर रखा गया। सोमवार को किशोरी को बदायूं ले जाया जा रहा था लेकिन समय रहते परिजनों को भनक लग गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से एक महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर किशोरी को बरामद कर लिया है।

किशोरी कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसके चाचा जनप्रतिनिधि है। शिनवार शाम किशोरी अचानक गायब हो गई थी। घरवाले उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार को परिजनों को पता चला कि एक महिला उसे लेकर अखा मोड़ पर खड़ी है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी को बरामद कर लिया है। भीड़ ने अधेड़ महिला और उसके साथी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने महिला पर अपहरण और मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पकड़ी गई महिला ने पुलिस को अपना नाम नत्थो देवी पत्नी ऋषि पाल निवासी अखा गांव बताया है। महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह लाल फाटक पर राजेश पंडित के घर पर चौका बर्तन करती है। शनिवार को घर लौटते समय रास्ते में उसे किशोरी भटकते हुए मिल गई थी। किशोरी अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी तो वह उसे अपने घर ले गई थी और अब किशोरी को पुलिस के हवाले करने ला रही थी। इस बीच रास्ते में ही भीड़ ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में किशोरी ने बताया कि शनिवार की शाम वह समोसा लेने को बाजार जा रही थी।इस बीच रास्ते में नत्थो देवी ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसका मुंह दबाकर ऑटो में बैठा कर अपने साथ घर ले गई। किशोरी ने बताया कि दो दिन तक महिला ने उसे बंधक बनाकर घर में रखा। अब वह उसको किसी और के हवाले करने के लिए जबरन अपने ले जा रही थी और कह रही थी कि बदायूं में तुम्हारी शादी करनी है। इस मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला मानव तस्करी से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।