21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड का आरोपी, 25 हजार का इनामी बदमाश STF के शिकंजे में

पीलीभीत बाईपास रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन के कब्जे को लेकर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में फरार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी इरफान उर्फ गद्दाफी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन के कब्जे को लेकर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में फरार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी इरफान उर्फ गद्दाफी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। इरफान पर हत्या के प्रयास सहित कुल सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे इज्जतनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ मुख्यालय से एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बरेली के बड़ी बिहार निवासी इरफान उर्फ गद्दाफी इज्जतनगर क्षेत्र में देखा गया है। एसटीएफ ने गुरुवार देर रात सैदपुर बाग के पास मुड़िया-सैदपुर चुन्नीलाल रोड पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इरफान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने पहले ही इरफान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

गोलीकांड के बाद जयपुर में छिपा था आरोपी

22 जून को पीलीभीत बाईपास पर जमीन विवाद के चलते आदित्य उपाध्याय और राजीव राणा गुटों में लगभग दो घंटे तक फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी हुई थी, जिसने जिले में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में कई स्थानीय अपराधी शामिल थे, और पुलिस ने पिछले माह 35 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इरफान ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वह बरेली छोड़कर जयपुर भाग गया था, जहां वह छिपकर रह रहा था। पैसे खत्म होने पर वह कुछ लोगों से मिलने और सहायता के लिए बरेली आया, जहां एसटीएफ ने उसे धर दबोचा।