21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले की पुलिस चौकी से फरार हुआ गोलीकांड का आरोपी, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया सस्पेंड

शहर की जानी-मानी चावल मंडी जोगी नवादा में गोलीबारी के मुख्य आरोपी अमित राठौर के रुहेलखंड चौकी से फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी ने बाद में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। लापरवाही बरतने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी जगत सिंह और सिपाही सचिन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

2 min read
Google source verification

एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर की जानी-मानी चावल मंडी जोगी नवादा में गोलीबारी के मुख्य आरोपी अमित राठौर के रुहेलखंड चौकी से फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी ने बाद में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। लापरवाही बरतने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी जगत सिंह और सिपाही सचिन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि गोलीकांड में फरार चल रहा अमित राठौर लंबे समय से शहर में छिपा हुआ था। वह लगातार मुठभेड़ की आशंका से डरा हुआ था और कोर्ट में समर्पण की फिराक में था। इस बीच वह एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया, जिसने उसे रुहेलखंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद करने के बजाय चौकी पर बैठा दिया और खुद कहीं चले गए। इसी का फायदा उठाकर अमित मौके से फरार हो गया और सीधा कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय की जांच में चौकी पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई, जिसके आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी।

सात आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, अन्यों पर भी कार्रवाई तय

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इन सातों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष बारादरी धनंजय पांडेय की रिपोर्ट पर बुधवार को यह कार्रवाई दर्ज की गई। गिरोह का मुखिया सौरभ राठौर घोषित किया गया है। इसके अलावा रजत राठौर, हिमालय राठौर, अमित राठौर, अभिषेक उर्फ तमंचा और गोपाल मिश्रा के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

8 दिसंबर 2024 को जोगी नवादा में अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर और उनके देवरों पर जानलेवा हमला किया गया था। हमलावरों ने अवैध असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस मामले में सौरभ राठौर, शिवम राठौर, अभिषेक, लालू पटेल, आकाश राठौर, टिंकू राठौर और विशाल राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग