बरेली। फरीदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर ‘हैदरी दल 25 बरेली नाम से ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने तथा मदरसे में दीनी तालीम ले रहे एक नाबालिग छात्र के साथ कई बार कुकर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार फरीदपुर के ग्राम पिपरथरा निवासी नबी हसन द्वारा गुलशने मुस्तफा मदरसे में पढ़ रहे एक नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जाता था, जिसकी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी जाती थी। साथ ही, आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल से ही इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी ‘‘हैदरी दल 25 बरेली’’ नाम से बनाकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली आपत्तिजनक सामग्री और टिप्पणियाँ शेयर की थीं।
मंगलवार को इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र कुमार व कांस्टेबल पवन कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बीसलपुर रोड स्थित साठा पुलिया के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर नबी हसन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसमें कुकर्म की अश्लील वीडियो व हैदरी दल 25 बरेली इंस्टाग्राम अकाउंट संचालित होने के प्रमाण मिले।
नबी हसन कक्षा 5 तक पढ़ा है और वर्तमान में शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में रहकर दीनी तालीम ले रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह "हैदरी दल 25 बरेली" ग्रुप का एडमिन है और र्मिक उन्माद फैलाने की पोस्ट खुद करता था।
संबंधित विषय:
Published on:
24 Jun 2025 04:21 pm