23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड को कार के बोनट पर टांगकर चार किमी तक घसीटने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने होमगार्ड को कार के बोनट पर टांग कर करीब चार किलोमीटर तक शहर में घसीटा था। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

2 min read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दक्ष (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने होमगार्ड को कार के बोनट पर टांग कर करीब चार किलोमीटर तक शहर में घसीटा था। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है, जब चौपुला चौराहे पर टीएसआई गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अजीत कुमार यातायात डायवर्जन की ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार वन-वे में घुसने की कोशिश करने लगी। होमगार्ड अजीत कुमार ने जब कार रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने रफ्तार तेज कर दी, जिससे अजीत कुमार बोनट पर चढ़ गए।

इसके बाद आरोपी ने कार को चौपुला से चीनी मिल रोड, चौरासी घंटा मंदिर, पोस्टमार्टम हाउस रोड होते हुए मिशन कंपाउंड चौराहे तक दौड़ा दी। पीछे से पीछा कर रही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को भी आरोपी ने टक्कर मारने की कोशिश की। बाद में किसी तरह होमगार्ड कार से कूदकर जान बचाने में सफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय के नेतृत्व में कई टीमों ने रातभर आरोपी की तलाश की। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी की मदद से घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और आरोपी की पहचान कर ली गई। आरोपी की पहचान करगैना निवासी दक्ष पुत्र ओमप्रकाश के रुप में हुई है।

कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी है। यह घटना बेहद गंभीर है, इसलिए किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जा रही।

सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग