18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

भमोरा थाना क्षेत्र के कटका भरत गांव में गुरुवार सुबह एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम से लापता था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification

मृतक मनोज

बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के कटका भरत गांव में गुरुवार सुबह एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम से लापता था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मनोज बुधवार शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसे रातभर ढूंढते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

खेत में पेड़ के सहारे लटका मिला शव

सूचना मिलते ही भमोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के मुताबिक मनोज बुधवार शाम करीब पांच बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर गए तो वहां एक पेड़ पर शव लटका देखकर उन्होंने तत्काल गांव के अन्य लोगों और पुलिस को सूचना दी।

मामले की जांच कर रही पुलिस

मनोज के परिजनों ने बताया कि खेती-बाड़ी करता था। उसका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी और न ही वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया था। वह अपने पीछे पत्नी और एक छोटे बेटे को छोड़ गया है। भमोरा इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग