
बरेली। थाना किला क्षेत्र में बुधवार सुबह बाकरगंज रैन बसेरे के पास 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि मृतक बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि युवक की बीमारी के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
किला इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाकरगंज में मृत मिले युवक की पहचान बिजनौर के धामपुर कस्बा नहटोर मोहल्ला 20 सराय जोखा निवासी 40 वर्षीय कंचन सिंह पुत्र सरदार सिंह के नाम से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
किला पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं है। इससे लग रहा है कि युवक की मौत बीमारी के कारण हुई है। आसपास के लोगों से जानकारी की तो पता लगा कि कंचन सिंह आसपास के इलाके में घूमकर देसी दवाई बेचता था। रैन बसेरा बाकरगंज में रहता था। उसकी बहन को सूचित किया गया है, जो बिजनौर में रहती हैं। मृतक के परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
Published on:
29 Jan 2025 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
