19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार सुबह आठ बजे खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, शाम पांच बजे तक आएंगे परिणाम

नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी।

2 min read
Google source verification
12_may_comissnor_1.jpg


परसाखेड़ा में मतगणना के लिए 64 टेबल और 64 टीम तैयार

21 राउंड की मतगणना में पूरी होगी वोटों की गिनती


बरेली। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी। 650 बूथ नगर निगम क्षेत्र में थे। 21 राउंड में मेयर के वोटो की गिनती पूरी होगी एडीएम ऋतु पुनिया ने बताया कि निगम क्षेत्र में 21 राउंड में सभी जगह के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी। 8 से 9 घंटे में परिणाम सामने आएंगे। शनिवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक परिणाम आने की संभावना है।

64 पार्टियां करेगी वोटों की गिनती

ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए 64 पार्टियों की नियुक्ति की गई है। हर पार्टी में चार सदस्य रहेंगे। बरेली नगर निगम में 1300 ईवीएम हैं। 650 मेयर और 650 में पार्षदों की ईवीएम है। इनकी अलग-अलग गिनती की जाएगी। एक राउंड में करीब 25 से 30 मिनट लगने का अनुमान है। नगर निगम क्षेत्र में 21 राउंड में गिनती पूरी होगी।

आधी रात को स्ट्रांग रूम सील, पीएसी की कस्टडी शुरू

गुरुवार को मतदान के बाद सभी ईवीएम परसाखेड़ा ले जाई गईं। परसाखेड़ा में प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एडीएम ऋतु पुनिया समेत अधिकारियों, 10 प्रत्याशी और उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सील करने के बाद उसे पीएसी के प्लाटून कमांडर के हैंडओवर कर दिया गया। अब स्ट्रांग रूम 13 मई को 7:45 पर खुलेगा। इस दौरान सभी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शनिवार सुबह आठ बजे से ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग