अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने वाले दबंगों ने की युवक की पिटाई, बंधक बनाया
बरेलीPublished: May 22, 2023 04:27:54 pm
बरेली। नेकपुर स्टैंड पर वाहनों से अवैध उगाही करने वाले दबंगों ने एक युवक को पीट दिया। खण्डहर में बंधक बनाया। सुभाषनगर थाने में पीड़ित ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। दबंगों से परेशान होकर महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
आंवला की फैक्ट्री में काम करते थे आरोपी सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर गली नंबर 3 निवासी कुसुम शर्मा पत्नी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उनका परिवार आंवला की एक फैक्ट्री में लकड़ी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। नेकपुर के दो युवक भी वहां काम करते थे। दोनों को किसी कारण फैक्ट्री से निकाल दिया गया। तब से वह दोनों नेकपुर स्टैंड पर वाहनों से अवैध उगाही करते हैं। आठ मई को दोनों आरोपियों ने उनके बेटे सोनू से मारपीट की थी। इस दौरान आरोपियों ने मिलकर खण्डहर में बंधक बनाकर पीटा।