
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के मिनी बाईपास पर स्थित नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी नामक नशा मुक्ति केंद्र का भयावह सच सामने आया है। एक शिक्षिका ने केंद्र संचालक तरुण राज सिंह पर रेप, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है। 6 अक्टूबर को शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पीड़िता, जो बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर हैं, ने बताया कि उनके पति की सात साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनका भाई नशे का आदी था, जिसे वह इलाज के लिए नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी लेकर गई थीं। वहां संचालक तरुण ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाईं।
तरुण ने शादी का वादा कर पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया। लगातार फोन पर बातचीत और शादी के झांसे के जरिए उसने सात महीने तक पीड़िता का शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक, 4 अक्टूबर को जब वह केंद्र पहुंचीं, तो उन्होंने तरुण को नशे की हालत में अन्य महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते देखा। विरोध करने पर तरुण ने गाली-गलौज की, मारपीट की और गाल पर काटने की कोशिश की। इसके बाद, उसने कैंची से हमला कर जान लेने की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि तरुण नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों की पत्नियों को भी अपने झूठे वादों और बहकावे में फंसाता था। वह उनसे कहता था, "मैं तुम्हारे पति को ठीक कर दूंगा," और इसी बहाने उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था।
तरुण ने शिक्षिका को धमकी दी कि वह उनकी पर्सनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता का आरोप है कि उसने अपनी टीम के साथ मिलकर कुछ तस्वीरें पहले ही शेयर कर दी हैं।
शिक्षिका की तहरीर पर 6 अक्टूबर को इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें गंभीर धाराएं लगाई गईं। बावजूद इसके, डेढ़ महीने बाद भी तरुण की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षिका ने अब एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
Published on:
20 Nov 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
