18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी यूपी में पहला चिड़ियाघर बरेली में बनेगा, प्रस्ताव तैयार, बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्ली और हिरनों के होंगे दीदार

बरेली। पश्चिमी यूपी में पहला मिनी जू (चिड़ियाघर) बरेली के सीबीगंज में बनेगा। इसके लिए वन मुख्यालय ने चिड़ियाघर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सीबीगंज क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे 10 हेक्टेयर जमीन भी फाइनल कर दी गई है। यूपी में अभी लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में चिड़ियाघर हैं। पश्चिमी यूपी में कोई भी चिड़ियाघर नहीं है। भविष्य में बरेलियंस लेपर्ड जोन में बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्ली और हिरनों के दीदार कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
zoo.jpg

दिसंबर में ही भेजा जा चुका है प्रस्ताव

आगामी बजट में निर्माण के लिए धनराशि भी मांग ली गई है। इसे देखते हुए एक चिड़ियाघर नाथ नगरी बरेली में बनाने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि तय मानी जा रही है। प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार शर्मा ने 20 जनवरी को जिले का दौरा कर मिनी जू (चिड़ियाघर) और फॉरेस्ट, क्लाइमेट चेंज एंड वाइल्ड लाइफ यूनिवर्सिटी की संभावनाएं तलाशी थी। इसमें मिनी जू के लिए सीबीगंज स्थित वन विभाग की 60 हेक्टेयर भूमि को उपयुक्त पाया गया था। हेक्टेयर भूमि का दिसंबर में सर्वे किया गया था। भविष्य में मिनी जू का विस्तार भी आसानी से हो सकेगा। शासन को दिसंबर में ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

बजट में धनराशि जारी होने की उम्मीद

सीबीगंज में प्रस्तावित मिनी जू के लेपर्ड जोन में बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्ली और डियर पार्क में हिरनों को कई प्रजातियों का दीदार हो सकेगा। इन वन्य जीवों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर), जिम कार्बेट पार्क और दुधवा नेशनल निर्माण में करीब 126 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मिनी जू के बाड़े जंगल की तरह तैयार किए जाएंगे। विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों को भी यहां संरक्षित किया जाएगा। 2024-25 के बजट में धनराशि जारी होने की उम्मीद है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग