7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दहेज ने मिलने पर लड़की वालों से मारपीट, दुल्हन आईसीयू में भर्ती, दूल्हा समेत पूरी बारात पर एफआईआर

सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी बेटी की शादी भोजीपुरा के राधेश्याम पुत्र हुलासीराम के साथ तय की थी। टीका और लगन के दौरान पीड़ित ने लड़के वालों को नकदी समेत करीब 12 लाख को सामान दिया था। गुरुवार को बारात पहुंची लेकिन वहां दूल्हे के पिता ने 1 लाख और सोने की अंगूठी की मांग की।

2 min read
Google source verification

बरेली। सुभाषनगर इलाके में शादी के दौरान दहेज में एक लाख और सोने की अंगूठी न देने पर दूल्हे ने बारातियों के साथ मिलकर लड़की पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान दुल्हन गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे आईसीयू में भर्ती कराया है। पीड़ित ने दूल्हे समेत पूरी बारात पर एफआईआर दर्ज कराई है।

सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी बेटी की शादी भोजीपुरा के राधेश्याम पुत्र हुलासीराम के साथ तय की थी। टीका और लगन के दौरान पीड़ित ने लड़के वालों को नकदी समेत करीब 12 लाख को सामान दिया था। गुरुवार को बारात पहुंची लेकिन वहां दूल्हे के पिता ने 1 लाख और सोने की अंगूठी की मांग की। इसको पूरा न करने पर दूल्हा पक्ष ने मारपीट शुरु कर दी।

12 लाख लेने के बाद भी मांगे 1 लाख और सोने की अंगूठी

पीड़ित ने बताया कि टीका के समय 5 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन और कपड़े दिए गए थे। इसके अलावा लगन पर एक बाइक, 51 हजार नकद और घरेलू सामान समेत करीब 4.21 लाख रुपये का खर्च किया गया था। बारात 24 अप्रैल को धूमधाम से आई थी, लेकिन दरवाजे की रस्म पर हुलासी राम ने एक लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी की और मांग कर दी। जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो दूल्हे के घर वाले आग बबूला हो गए। गाली-गलौज शुरू हुई और फिर जमकर मारपीट होने लगी।

बदायूं रोड पर एक शादी हॉल की घटना

शादी बदायूं रोड के एक शादी हॉल में आई थी, हंगामे में लड़की के चचेरे भाई सुनील को चोटें आईं। दुल्हन माया की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वहीं प्रियंका पत्नी ब्रजेश कुमार को भी पीटकर घायल कर दिया गया। बारातियों ने यहां खूब हंगामा मचाया और अश्लील हरकतें भी कीं। पीड़ित परिवार ने सुभाषनगर थाने में तहरीर देकर दूल्हा और उसके पिता समेत बारातियों पर दहेज मांगने, मारपीट और अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग