
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात दरोगा पुष्पेन्द्र सिंह स्मैक तस्कर से दोस्ती में नप गये। उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रहे थे। इसके अलावा एक अन्य मुकदमे में वसूली की फिराक में थे। गंभीर आरोपों को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
दरोगा पुष्पेंद्र ने पीड़ित से मुकदमे में कार्रवाई करने और अपराधियों के नाम बढ़ाने के लिए रुपयों की डिमांड की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत की जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। स्मैक तस्कर समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में उन्होंने लापरवाही बरती। जिस वजह से उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं एसएसपी ने दरोगा पर जांच के आदेश दिए हैं।
दरोगा पुष्पेंद्र ने मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में चूक कर दी। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें निलंबित करने के साथ उन पर विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। स्मैक तस्कर के साथ दोस्ती की वजह से उसकी जांच पड़ताल शुरू हो गई है। दोनों के बीच के रिश्ते खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
02 Dec 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
