20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने वाला आईपीएस मुख्यालय से संबद्ध, एसएसपी बरेली ने भेजी ये रिपोर्ट

खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने और चूहों की बलि देने जैसे अजीब व्यवहार के कारण मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा को उनके पद से हटा दिया गया है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।

2 min read
Google source verification

रोहन झा, अनुराग आर्य

बरेली। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने और चूहों की बलि देने जैसे अजीब व्यवहार के कारण मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा को उनके पद से हटा दिया गया है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।

26 जनवरी को मुरादाबाद में तैनात रोहन झा चर्चा में आए जब उन्होंने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताना शुरू किया। उनके बारे में बताया गया कि वह चूहों की बलि देते और कछुओं पर मोमबत्ती लगाते थे। इसके अलावा, वह कभी परेड ग्राउंड में तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे जीवित करने का दावा करते।

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य की जांच

उनके इस व्यवहार से वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए। जैसे ही यह मामला मीडिया में आया, डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। एसएसपी ने गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दी।

एडीजी की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट

एसएसपी अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। फुटेज में रोहन झा की संदिग्ध हरकतें कैद पाई गईं। जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेज दी गई। रोहन झा अवकाश पर थे, इसलिए उनका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल, अंतरिम जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया।

कौन हैं रोहन झा

रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका मूल निवास बिहार में है, लेकिन उनका परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है। उनके परिवार में कई सदस्य आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार सरकार में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं।

जन्म: 20 अप्रैल 1992
शिक्षा: गणित में बीएससी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए
आईपीएस सेवा जॉइनिंग: 2021 बैच
मुरादाबाद में तैनाती: 2 सितंबर 2024

प्रोन्नति: हाल ही में वरिष्ठ वेतनमान में प्रमोशन मिला

10 जनवरी को डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज गोबू ने रोहन झा और उनके बैच के तीन अन्य अधिकारियों को रैंक प्रदान की थी।

आईपीएस का दर्ज होगा अभी बयान

रोहन झा का बयान दर्ज होने के बाद अंतिम जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फ़िलहाल, उनके अजीब व्यवहार को देखते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, और आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद तय की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग