31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली कॉलेज में गूंजा पर्यावरण का मंत्र, एडीजी रमित शर्मा बोले- अब नहीं चेते तो भुगतना पड़ेगा अंजाम, जोन कार्यालय परिसर में भी किया पौधारोपण

बरेली कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग में गुरुवार को पर्यावरण को लेकर गहरी सोच और बहस का माहौल रहा। मौका था अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का, जिसका विषय था इक्कीसवीं सदी में पर्यावरणीय समस्याएं और चुनौतियां। खास बात यह रही कि इस मंच पर पुलिस के बड़े अफसर भी पर्यावरण के प्रहरी बनकर नजर आए।

2 min read
Google source verification

बरेली कॉलेज में गूंजा पर्यावरण का मंत्र (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग में गुरुवार को पर्यावरण को लेकर गहरी सोच और बहस का माहौल रहा। मौका था अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का, जिसका विषय था इक्कीसवीं सदी में पर्यावरणीय समस्याएं और चुनौतियां। खास बात यह रही कि इस मंच पर पुलिस के बड़े अफसर भी पर्यावरण के प्रहरी बनकर नजर आए।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने दो टूक कहा कि अब अगर हमने प्रकृति से छेड़छाड़ बंद नहीं की तो इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। हर व्यक्ति को पर्यावरण की लड़ाई अपने स्तर पर लड़नी होगी।”

पेड़ों की कटाई और हवा-पानी की बिगड़ती सेहत बड़ी चुनौती

सेमिनार में देश-विदेश से जुटे पर्यावरण के जानकारों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक का बढ़ता खतरा, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और हवा-पानी की बिगड़ती सेहत हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ. डी.के. उपरेती, डॉ. पुनीत खरे, डॉ. आनंद कुमार गुप्ता, डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. निशिता सेठ और प्रो. ए.पी. सिंह जैसे दिग्गज पर्यावरणविद मौजूद रहे। बरेली कॉलेज के प्रोफेसर, शोध छात्र और पर्यावरण को लेकर गंभीर छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

ग्रीन बरेली-क्लीन बरेली के नारों से गूंजा सभागार

सेमिनार में इस बात पर जोर दिया गया कि सिर्फ नीति बनाना काफी नहीं, हमें उसे ज़मीन पर उतारना भी होगा। बात सिर्फ भाषणों से नहीं बनेगी, हर हाथ में पौधा और हर मन में प्रकृति के लिए संवेदना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं को सम्मानित किया गया। माहौल इतना प्रेरणादायक था कि कई छात्रों ने वहीं तय कर लिया कि इस बार जन्मदिन पर पार्टी नहीं, पौधा लगाएंगे।

एडीजी ने जोन कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए जोन कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने न सिर्फ हरियाली का संदेश दिया, बल्कि सभी से कम से कम एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की अपील भी की। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने कहा कि आज के दौर में बढ़ता प्रदूषण और घटती हरियाली हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देना है तो अब हर नागरिक को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना होगा। एक पौधा लगाना सिर्फ प्रकृति को हरा करना नहीं, बल्कि जीवन को सुरक्षित करना है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग